Advertisement

समंदर किनारे वेकेशन एन्जॉय कर रहीं करीना कपूर खान, शेयर की पहली फोटो

कुछ ही दिनों में करीना अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं. ऐसे में वह सैफ और परिवार संग एक बार फिर समंदर किनारे पहुंची हैं. इन्होंने हाल ही में फैन्स को अपने एयरपोर्ट लुक से शॉक्ड कर दिया था. डेनिम पर डेनिम को करीना ने कैरी किया था और जेह को गोद में लिया हुआ था. वहीं, सैफ अली खान, तैमूर संग कैमरे में पोज देते नजर आए थे. अब करीना ने अपने वेकेशन की पहली झलक फैन्स संग शेयर की है.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं बेबो
  • करीना ने शेयर कीं दो फोटोज
  • बर्थडे सेलिब्रेट करने समंदर किनारे पहुंची हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड स्टार कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान हर त्योहार, बर्थडे और एनीवर्सी काफी धूमधाम से मनाते हैं. यहां तक कि कपल अपने बच्चों के साथ वेकेशन को भी पूरी तरह एन्जॉय करता है. पिछले महीने सैफ अली खान का जन्मदिन मनाने के लिए कपल मालदीव वेकेशन पर गया था. साथ में तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी गए थे. इसके अलावा मालदीव में जेह के छह महीने के पूरे होने की खुशी को भी करीना ने फैन्स संग शेयर किया था. 

Advertisement

बेबो ने शेयर कीं फोटोज
कुछ ही दिनों में करीना अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं. ऐसे में वह सैफ और परिवार संग एक बार फिर समंदर किनारे पहुंची हैं. इन्होंने हाल ही में फैन्स को अपने एयरपोर्ट लुक से शॉक्ड कर दिया था. डेनिम पर डेनिम को करीना ने कैरी किया था और जेह को गोद में लिया हुआ था. वहीं, सैफ अली खान, तैमूर संग कैमरे में पोज देते नजर आए थे. अब करीना ने अपने वेकेशन की पहली झलक फैन्स संग शेयर की है. हैट पहने बेबो पहली फोटो में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वह समंदर के व्यू को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. 

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागा चेतान्या भी लीड रोल में दिखाई देंगे. हाल ही में बेबो को फिल्म के सेट पर शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया था. फैन्स इनके लुक की फोटोज को और देखना चाहते हैं. इसके अलावा करीना कपूर ने एकता कपूर संग प्रोडक्शन के लिए हाथ मिलाया है. इन्होंने एकता संग फिल्म साइन की है. 

Advertisement

करीना कपूर खान लेकर आ रही हैं 'तीसरा बेबी', शेयर की पोस्ट

वहीं, सैफ अली खान कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन्स में व्यस्त थे. इस फिल्म को ऑडियन्स का काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. सैफ अली खान के पास प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरष' भी है, जिसपर वह फिलहाल काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि करीना कपूर खान आखिर अपने वेकेशन की कितनी झलकियां फैन्स संग शेयर करती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement