Advertisement

करीना कपूर खान ने बुआ रीमा और भाई रणबीर को किया बर्थडे विश, Photos

ये दोनों ही तस्वीरें यादों को ताजा करने वाली हैं. बचपन में रणबीर और करीना काफी अच्छे दोस्त थे और आज भी हैं. फोटो देखकर लगता है कि वो किसी बर्थडे पार्टी का ही है. रणबीर, करीना और रिद्धिमा के आसपास गुब्बारे लगे हुए हैं. करीना लिखती हैं, 'महान दिमाग, महान लोग एक ही दिन पैसा हुए थे. वाह. हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्ट बुआ और बेस्ट भाई को.' ये पोस्ट को करीना कपूर खान के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

करीना कपूर, रणबीर कपूर करीना कपूर, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

करीना कपूर खान अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं और इस बात को जताने में वे कभी पीछे नहीं रहतीं. आज रणबीर कपूर और करीना की बुआ रीमा जैन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बेबो ने दोनों की फोटो शेयर कर एक प्यारा सा मैसेज दोनों के लिए लिखा है. रीमा जैन की यंग फोटो को करीना कपूर खान ने शेयर है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणबीर और उनकी बहन रिद्धिमा संग अपने बचपन की फोटो करीना ने इंस्टाग्राम पर डाली है. 

Advertisement

ये दोनों ही तस्वीरें यादों को ताजा करने वाली हैं. बचपन में रणबीर और करीना काफी अच्छे दोस्त थे और आज भी हैं. फोटो मव देखकर लगता है कि वो किसी बर्थडे पार्टी का ही है. रणबीर, करीना और रिद्धिमा के आसपास गुब्बारे लगे हुए हैं. करीना लिखती हैं, 'महान दिमाग, महान लोग एक ही दिन पैसा हुए थे. वाह. हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्ट बुआ और बेस्ट भाई को.' ये पोस्ट को करीना कपूर खान के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने 40वें जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वे हंसती हुई नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अब जब मैं अपने 40वें साल एंट्री करने जा रही हूं, मैं आराम से बैठना चाहती हूं, प्यार करना, मुस्कुराना, माफ करना चाहती हूं. इसी के साथ मैं उस महान शक्ति की भी आराधना करना चाहती हूं जिसने मुझे इतना बल दिया कि मैं वो महिला बन सकूं जो मैं हूं. मुझे तजुर्बे दिए. मुझे फैसला लेने की शक्ति दी. कुछ सही, कुछ गलत, कुछ अद्भुत, कुछ भुला देने वाले, पर फिर भी मैं इस 40वें साल का स्वागत करती हूं. इसे धूम-धाम से मनाना चाहती हूं.

Advertisement

दूसरी बात मां बनने जा रही हैं करीना

बता दें कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उन्होंने पति सैफ अली खान संग मिलकर इस बात की खबर दी थी. अपने घर में आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर करीना बेहद खुश और उत्साहित हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनका दूसरा बच्चा अगले साल आएगा. वहीं प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान, आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 2021 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement