Advertisement

दमदार शुरुआत के लिए तैयार करीना, तब्बू की 'क्रू'... मिलेगी शाहिद की फिल्म से बेहतर शुरुआत!

पिछले काफी समय से सीरियस किरदारों में नजर आ रहीं तब्बू और करीना कपूर को 'क्रू' के ट्रेलर में कॉमेडी करते देखना भी जनता को एक्साइटिंग लगा. यंग एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अनुभवी कोस्टार्स को अच्छा सपोर्ट देती नजर आईं. फिल्म के लिए माहौल अच्छा बना हुआ है और ये पहले दिन सरप्राइज कर सकती है.

'क्रू' में करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू 'क्रू' में करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर जब कुछ दिन पहले रिलीज हुआ तो जनता को एक अच्छा सरप्राइज मिला. इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेज का काम, मजेदार कहानी और अच्छी कॉमेडी नजर आ रही है. हेराफेरी या लूट करने निकले किरदारों की कहानियां बॉलीवुड में खूब बनी हैं, लेकिन 'क्रू' अपनी तरह की पहली हिंदी फिल्म है जिसमें ये मामला लेडी गैंग के हाथ है. 

Advertisement

पिछले काफी समय से सीरियस किरदारों में नजर आ रहीं तब्बू और करीना कपूर जैसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को कॉमेडी करते देखना भी जनता को एक्साइटिंग लगा. और यंग एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अनुभवी कोस्टार्स को अच्छा सपोर्ट देती नजर आईं. 

कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ के होने से भी फिल्म में कॉमेडी का डोज तगड़ा होने की उम्मीद है. यानी 'क्रू' के ट्रेलर में लगभग वो सारा मसाला था जो जनता को थिएटर्स में खींचने के लिए जरूरी होता है. इस बात का फायदा फिल्म को पूरी तरह मिलता नजर आ रहा है और एडवांस बुकिंग में 'क्रू' दमदार नजर आ रही है. 

एडवांस बुकिंग में अच्छा है ट्रेंड 
'क्रू' की बड़ी लिमिटेड एडवांस बुकिंग मंगलवार को खुल चुकी थी, मगर ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ पूरी तरह बुकिंग बुधवार से शुरू हुई. बुधवार रात तक नेशनल चेन्स में फिल्म के 12 हजार से थोड़े ज्यादा टिकट बुक हुए थे. मगर गुरुवार की सुबह से ही फिल्म के लिए बहुत तेजी से बुकिंग होने लगी. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार दोपहर तक 'क्रू' के करीब 30 हजार टिकट नेशनल चेन्स में बुक हो चुके हैं. 

Advertisement

इस अनुमान से देखें तो गुरुवार रात तक ये आंकड़ा बड़े आराम से 40 हजार तक जा सकता है. जबकि ओवरऑल देखें तो, सैकनिल्क के अनुसार फिल्म के कुल 50 हजार के करीब टिकट बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से 'क्रू' ने एक करोड़ से थोड़ा ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में कर लिया है. 

सरप्राइज करने के लिए तैयार 'क्रू'
करीना, कृति और तब्बू की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा सरप्राइज लेकर आती नजर आ रही है. इस साल की हिट बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से देखें तो शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 33 हजार था. इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि 'क्रू' का ओपनिंग कलेक्शन 6 करोड़ रुपये के करीब तो आराम से पहुंच सकता है. अगर शुक्रवार को सुबह फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और सुबह के शोज से जनता ने फिल्म की तारीफ शुरू कर दी, तो फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ या उससे थोड़ा ज्यादा भी पहुंच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement