Advertisement

Kareena Kapoor ने सैफ-तैमूर संग एन्जॉय किया म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फैमिली फोटो में दिखा स्वैग

करीना कपूर की ये फैमिली पिक्चर देख कर इनके फैंस का दिन बन गया है. वैसे सैफ और करीना का समझ आता है, लेकिन छोटी सी उम्र में तैमूर के अंदर जो स्वैग है, वो लाजवाब है.

सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • कॉन्सर्ट के लिये एक्साइटेड दिखे तैमूर
  • लंदन ट्रिप हैं करीना-सैफ

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) इन दिनों लंदन में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं. लंदन करीना-सैफ का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है, जहां वो हर मूमेंट को खुल कर जीते हैं. करीना सोशल मीडिया पर लंदन ट्रिप की कई फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं और अभी भी कर रही हैं. फिलहाल करीना ने म्यूजिकल ईवनिंग की फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisement

सैफ-तैमूर संग करीना की म्यूजिकल नाइट
शनिवार शाम करीना कपूर, सैफ और तैमूर के लिये काफी मस्तीभरी रही. खान फैमिली ने लंदन के हाइड पार्क में पॉपुलर रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन्स के कॉन्सर्ट को खूब एंजॉय किया. करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कॉन्सर्ट की फोटोज भी शेयर की. एक तस्वीर में करीना के साथ तैमूर इवेंट के लिये काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

करीना कपूर के साथ तैमूर

कहां है मेड इन इंड‍िया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?

वहीं दूसरी फोटो में सैफ, करीना और तैमूर सीढ़ियों में खड़े होकर स्टाइलिश लुक में पोज दे रहे हैं. लंदन के फेमस म्यूजकि कॉन्सर्ट के लिये सैफ, करीना और तैमूर तीनों ने ही ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. तीनों ने ही द रोलिंग स्टोन्स के लोगो वाली ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी. एक ओर जहां करीना और सैफ टी-शर्ट पर ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहने हुए थे. वहीं कूल तैमूर ने ग्रे कलर की हुडी डाली हुई थी.

Advertisement
करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर

Rashmika Mandanna ने अपने डॉग के लिए मांगी फ्लाइट्स टिकट्स? एक्ट्रेस ने बताया सच

करीना कपूर की ये फैमिली पिक्चर देख कर इनके फैंस का दिन बन गया है. वैसे सैफ और करीना का समझ आता है, लेकिन छोटी सी उम्र में तैमूर के अंदर जो स्वैग है, वो लाजवाब है. इससे पहले करीना ने सैफ की एक और फोटो शेयर की थी. तस्वीर में सैफ दोनों हाथों में शॉपिंग बैग लिये दिख रहे थे. सैफ का ये अंदाज देख कर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि उनकी वाइफ बेबो भी हैरान थीं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement