Advertisement

करीना की प्रेग्नेंसी बुक पर विवाद, ईसाई समाज की बाइबिल शब्द हटाने की मांग

ईसाई समाज ने करीना कपूर द्वारा अपनी पुस्तक का नाम 'प्रेगनेंसी बाइबिल' रखने को लेकर विरोध जताया है. सर्व ईसाई समाज ने मामले को लेकर जबलपुर के ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया कि पुस्तक के शीर्षक से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है. 

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
रवीश पाल सिंह/धीरज शाह
  • मध्य प्रदेश,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • करीना की प्रेग्नेंसी बुक पर विवाद
  • ईसाई समाज कर रहा विरोध
  • टाइटल में से बाइबिल शब्द हटाने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी के अनुभवों पर एक किताब लिखी है जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी पर बुक लिखी है जिसका नाम है 'प्रेग्नेंसी बाइबिल’. जबलपुर में ईसाई समाज ने किताब का नाम बदलने की मांग करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करने का ज्ञापन दिया है. 

करीना की बुक पर क्या है विवाद?

Advertisement

दरअसल, ईसाई समाज ने करीना कपूर द्वारा अपनी पुस्तक का नाम 'प्रेगनेंसी बाइबिल' रखने को लेकर विरोध जताया है. सर्व ईसाई समाज ने मामले को लेकर जबलपुर के ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया कि पुस्तक के शीर्षक से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है. 

रणबीर कपूर ने छोड़ी बैजू बावरा, क्या कार्तिक आर्यन बनेंगे फिल्म के हीरो?
 

ज्ञापन में ईसाई समुदाय ने लिखा है कि ' करीना कपूर ने अपनी गर्भावस्था पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल. हम मस्ती का समाज विरोध करते हुए उनके इस काम की निंदा करते हैं. इन्होंने हमारे धार्मिक ग्रंथ बाइबिल को अपने किताब के नाम में जोड़कर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर हमें आहत किया है. हम मांग करते हैं कि इस पुस्तक से बाइबिल शब्द हटाया जाए और एफआईआर दर्ज की जाए'. 

Advertisement

राज कुंद्रा की व्हाट्सएप चैट से अश्लील फिल्म बनाने का खुलासा, थोड़ी देर में पेशी
 

इस बारे के बात करते हुए ओमती थाने के जांच अधिकारी सतीश झारिया ने बताया कि ईसाई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल लिखित शिकायत लेकर आया था. फिलहाल ज्ञापन स्वीकार कर लिया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement