Advertisement

Kareena Pregnancy: 'सैफ का आबादी में पहले ही काफी योगदान', प्रेग्नेंसी की खबरों पर आया करीना का बयान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोर पकड़ गई थी. कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस एक बार फिर प्रेग्नेंट हो गई हैं. लेकिन अब उन तमाम अटकलों पर एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है.

करीना कपूर और सैफ अली खान करीना कपूर और सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोर पकड़ गई थी. कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस एक बार फिर प्रेग्नेंट हो गई हैं. जैसे ही ये खबर वायरल हुई, फैन्स हैरान रह गए और सभी के मन में कई सवाल रहे. अब करीना ने खुद ही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए करीना ने बताया है कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. जी हां, ये बात बिल्कुल गलत है कि करीना प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने सच बताते हुए कहा है कि अरे ये तो पास्ता और वाइन का असर है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. सैफ कहते हैं कि देश की आबादी बढ़ाने के लिए पहले ही उन्होंने अपना काफी योगदान दे दिया है.

Advertisement

अब करीना की सफाई तो आ गई है, लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर ये खबर वायरल कैसे हो गई. असल में इस समय करीना अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तरफ से कई तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उस फोटो में करीना का बेबी बंप जैसा कुछ दिखाई पड़ा. बस उस फोटो को देखते ही फैन्स को लगने लगा करीना फिर से गुड न्यूज देने वाली हैं.

लेकिन ये सिर्फ फैन्स के मन का ख्याली पुलाव ही रहा क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं नहीं, उन्होंने तो सिर्फ पास्ता के साथ थोड़ी वाइन पी है. ऐसे में मजाकिया अंदाज में करीना ने एक बड़े सस्पेंस को खत्म कर दिया है. वैसे इस समय करीना में अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में खूब एन्जॉय कर रही हैं. उनके बड़े बेटे का नाम तैमूर है तो छोटे बेटे का नाम जहांगीर. 

Advertisement

वर्क फ्रंट पर करीना, आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस मेगा बजट फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदे हैं, लंबे समय बाद आमिर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में बज ज्यादा चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement