Advertisement

जाकिर हुसैन के निधन से शोक में करीना, अनुपम खेर बोले 'दिल ना जाने..."

दिया मिर्जा ने जाकिर को याद करते हुए कहा, 'वो सिर्फ एक म्यूजिकल जीनियस नहीं थे बल्कि सबसे विनम्र, सबसे ज्यादा प्यार करने वाले और दयालु व्यक्तियों में से एक थे.' उन्होंने आगे लिखा कि जाकिर की मुस्कराहट की छाप उनके दिल पर हमेशा रहेगी.

करीना कपूर, जाकिर हुसैन, रणवीर सिंह करीना कपूर, जाकिर हुसैन, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

भारतीय संगीत के आइकॉन्स में से एक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. 73 साल के जाकिर को दिल से जुड़ी समस्या के कारण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. बीते दो हफ्तों से हॉस्पिटल में भर्ती जाकिर की तबियत हाल ही में ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में रखा गया था. जाकिर के निधन की खबर ने लोगों को शॉक कर दिया और सेलेब्रिटीज उनके निधन की खबर पर रियेक्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स करीना कपूर, रणवीर सिंह और श्वेता तिवारी ने जाकिर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

अक्षय हुए दुखी, करीना ने दी श्रद्धांजलि 
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जाकिर के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उस्ताद जाकिर खान साब के निधन की उदास खबर से बहुत दुख हुआ. वो हमारे देश के संगीत की विरासत के लिए सच में एक खजाना थे. ओम शांति.' 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ उनके पिता रणधीर कपूर भी हैं. इस फोटो में जाकिर और रणधीर मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मास्त्रो फॉरएवर'.

करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने जाकिर की एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो तबला बजाते नजर आ रहे हैं. रणवीर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी के जरिए उनके लिए प्रार्थना करने का इशारा किया. 

Advertisement
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी जाकिर की तस्वीर शेयर की. ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में जाकिर तबला बजाते नजर आ रहे हैं. भूमि ने तस्वीर के साथ लिखा, 'उनकी लय सदैव हमारे दिलों में गूंजती रहेगी.' मशहूर ड्रमर नेट स्मिथ ने इस दुनिया से विदा ले चुके जाकिर को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'उस संगीत के लिए जो आपने हमें दिया.' 

अनुपम खेर, दिया मिर्जा भी हुए उदास 
सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने जाकिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है! आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है!! अलविदा मेरे दोस्त। इस दुनिया से गए हो! यादों में सदियों तक रहने वाले हो! तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी!!'  

जानीमानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जाकिर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज हमने अपने लेजेंड को खो दिया. बहुत उदास करने वाली खबर है.' दिया मिर्जा ने जाकिर को याद करते हुए कहा, 'वो सिर्फ एक म्यूजिकल जीनियस नहीं थे बल्कि सबसे विनम्र, सबसे ज्यादा प्यार करने वाले और दयालु व्यक्तियों में से एक थे.' उन्होंने आगे लिखा कि जाकिर की मुस्कराहट की छाप उनके दिल पर हमेशा रहेगी.

Advertisement

'द लंचबॉक्स' स्ट्रेस निमरत कौर ने याद करते हुए बताया कि जाकिर से उनकी आखिरी मुलाकात फरवरी 2024, में हुई थी. अपनी पोस्ट में निमरत ने लिखा, 'उनके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं होगा.' 

जाकिर हुसैन के परिवार ने सोमवार सुबह उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि दुनिया के उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में ह्रदय संबंधी समस्याओं की वजह से निधन हो गया. वह अपने पीछे संगीत की एक अभूतपूर्व विरासत छोड़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement