Advertisement

#BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड पर करीना कपूर का रिएक्शन, बोलीं- इग्नोर करना सीखना होगा वरना...

इस रक्षाबंधन सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. पहली है आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा. दूसरी है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन. दोनों ही मूवीज में से कौन बॉक्स ऑफिस की जंग जीतता है ये देखना मजेदार होगा. वैसे रिलीज से पहले लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग उठी है. जानें पूरा मामला.

आमिर खान-करीना कपूर आमिर खान-करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

सुपरस्टार आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले सुर्खियों में बनी हुई है. मूवी को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड को तूल पकड़ता देख आमिर का रिएक्शन आया. उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की. आमिर के बाद अब करीना कपूर ने भी बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड पर रिएक्ट  किया है.

Advertisement

हेटर्स को करीना कपूर का जवाब
इंडिया टुडे से बातचीत में करीना कपूर खान ने कहा- ऐसा हो रहा है क्योंकि आज हर किसी की एक आवाज है. अलग अलग प्लेटफॉर्म हैं. हर किसी का विचार है. तो इसलिए, अगर ऐसा होने जा रहा है तो आपको कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखना होगा. वरना आपके लिए जीना मुश्किल हो जाएगा. इसी वजह से मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती.

''मैं बस वो पोस्ट करती हूं जो मैं करना चाहती हूं. मेरे लिए ऐसा है कि ये एक मूवी है जो रिलीज होने जा रही है और हर किसी के अपने विचार होंगे. बस इतना ही. अगर फिल्म अच्छी है, तो मुझे विश्वास है कि ये किसी भी चीज से आगे निकल जाएगी. काफी हद तक, रिएक्शंस भी अच्छे होंगे. मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में किसी भी चीज से आगे निकल जाएंगी.''

Advertisement

आमिर खान ने क्या कहा था?
लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने वालों को जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा था- एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है. फिल्म रिलीज से पहले इस तरह की चीजें परेशान करती हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं मानता हूं कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है. लेकिन मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है. मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से. मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर में जाकर फिल्म देखें.

आमिर और करीना कपूर के पुराने बयानों की वजह से लोग लाल सिंह चड्ढा मूवी को ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म के खिलाफ बोल रहे लोगों को आमिर और करीना ने जवाब तो दे दिया है. देखना होगा दोनों की इन बातों का हेटर्स पर क्या असर पड़ता है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस मूवी से आमिर खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. तो आप भी 11 अगस्त के लिए खुद को बिल्कुल फ्री कर लीजिए, ताकि आमिर की मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख पाएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement