Advertisement

ये क्या हो रहा है? Kim Kardashian का लुक देख करीना कपूर को लगा झटका

Met Gala 2021 में किम कर्दाशियां Balenciaga ब्रांड का एक ऑल ब्लैक आउटफिट पहने नजर आईं. इस आउटफिट में किम कर्दाशियां सिर से लेकर पैर तक ढकी थीं. ऐसे में उन्हें पहचाना तो मुश्किल था ही, साथ ही इस ड्रेस और किम के अंडरकवर लुक को देखकर लोगों को झटका लगाना भी लाजिमी था. 

करीना कपूर खान, किम कर्दाशियां करीना कपूर खान, किम कर्दाशियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • अजीब लुक में नजर आईं किम
  • किम कर्दाशियां के लुक को देख करीना हैरान
  • ट्विटर पर वायरल हो रहे किम के मीम्स

सोमवार शाम को न्यूयॉर्क में हॉलीवुड के बड़े सेलेब्स ने साल के सबसे बड़े इवेंट Met Gala 2021 में शिरकत की. इस मौके पर रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसपर्सन किम कर्दाशियां भी Met Gala के रेड कारपेट पर उतरीं. किम कर्दाशियां को अपने बोल्ड लुक्स के लिए जाना जाता है. हालांकि इस बार उन्होंने कुछ अलग ही पहना हुआ था. इसे लेकर सभी के होश उड़ गए. 

Advertisement

किम का लुक देखकर उड़े सबके होश

Met Gala 2021 में किम कर्दाशियां Balenciaga ब्रांड का एक ऑल ब्लैक आउटफिट पहने नजर आईं. इस आउटफिट में किम कर्दाशियां सिर से लेकर पैर तक ढकी थीं. ऐसे में उन्हें पहचाना तो मुश्किल था ही, साथ ही इस ड्रेस और किम के अंडरकवर लुक को देखकर लोगों को झटका लगाना भी लाजिमी था. 

Met Gala 2021: किम कर्दाशियां की ड्रेस पर बने मीम्स, रिहाना के बॉयफ्रेंड को बताया कैंडी क्रश

करीना कपूर ने किम के लुक पर दिया रिएक्शन

किम कर्दाशियां के आउटफिट के चर्चे ट्विटर पर खूब हो रहे हैं. कोई उन्हें हैरी पॉटर का डिमेंटर बता रहा है तो कोई उनकी तुलना एलियन और कौवे से कर रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी किम कर्दाशियां के आउटफिट को देख अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

करीना ने किम कर्दाशियां की फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या हो रहा है?' वैसे करीना की तरह ही यह सवाल जो भी किम कर्दाशियां की ड्रेस को देख रहा है पूछ रहा है. 

जब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर बोल्ड ड्रेस पहन उतरीं हॉलीवुड एक्ट्रेसेज, उड़ गए थे सबके होश

बता दें कि Met Gala पिछले साल कैंसिल हो गया था. इसके बाद यह इस साल भी मई की जगह सितम्बर में आयोजित किया गया है. इवेंट में 600 की जगह 450 मेहमानों को बुलाया गया था. इसमें सेलेब्स जैसे Simu Liu, जेनिफर लोपेज, मेगन फॉक्स, किम कर्दाशियां, जीजी हदीद, टिमथी शैलेमे, रिहाना संग अन्य शामिल हुए.

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement