Advertisement

पहली प्रेग्नेंसी में करीना कपूर को सता रहा था किस चीज का डर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

करीना के मुताबिक, उनकी पहली प्रेग्नेंसी दूसरे के मुकाबले आसान और रिलैक्सड रही थी. करीना कपूर खान ने बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल में अपने डर के बारे में बताया है. करीना के मुताबिक, पहली प्रेग्नेंसी के वक्त उन्हें बस एक बात का डर था, वो क्या चीज थी चलिए जानते हैं.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • करीना ने प्रेग्नेंसी बुक में किए कई खुलासे
  • करीना को प्रेग्नेंसी में था किस बात का डर
  • लाल सिंह चड्ढा में दिखेंगी करीना कपूर

करीना कपूर खान अपनी पहली प्रेग्नेंसी में थोड़ा बहुत डरी हुई थीं. लेकिन सेकंड प्रेग्नेंसी के वक्त वे पहले से ज्यादा शांत और रिलैक्सड रहीं. करीना कपूर खान ने बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल में अपने डर के बारे में बताया है. करीना के मुताबिक, पहली प्रेग्नेंसी के वक्त उन्हें बस एक बात का डर था, वो क्या चीज थी चलिए जानते हैं.

Advertisement

पहली प्रेग्नेंसी में करीना को लगा किस बात का डर, किया खुलासा
करीना ने अपनी बुक में लिखा- ''मेरे ख्याल से पहली प्रेग्नेंसी के वक्त मुझे सिर्फ एक ही चीज का डर था. वो थी ब्रेस्टफीडिंग. मैं इसे लेकर बेहद नर्वस थी. क्या मुझे पर्याप्त मिल्क सप्लाई होगी? क्या मेरी बच्चा अच्छे से लैच कर पाएगा? पता नहीं मुझे इस चीज ने इतना क्यों डराया. लेकिन मुझे पता है कि ब्रेस्टफीडिंग को लेकर काफी सारी पहली माएं नर्वस रहती हैं. तब मेरे डॉक्टर ने मुझे रिलैक्स करने को कहा. बेस्ट पार्ट ये रहा कि उन्होंने मुझे कहा अगर मिल्क सप्लाई पर्याप्त नहीं होगी, तब भी ये ठीक है.''

कौन हैं अनिल कपूर के होने वाले दामाद करण बूलानी? रिया कपूर से कर रहे शादी
 

करीना कपूर ने बताया था कि तैमूर के वक्त उन्हें मिल्क सप्लाई लेट शुरू हुआ था. शुरुआत के 14 दिनों तक वे बिल्कुल ड्राई रही थीं. उन्हें मिल्क नहीं आया था. इसलिए तैमूर को फॉर्मूला फीड दी गई. करीना कपूर को दूसरी प्रेग्नेंसी में पहले से बेहतर मिल्क सप्लाई हुआ. करीना के मुताबिक, उनकी पहली प्रेग्नेंसी दूसरे के मुकाबले आसान और रिलैक्सड रही थी.

Advertisement

Cannes 2016 में पहनी ड्रेस पर शर्मिंदा बेला हदीद, बोलीं- बहुत सेक्सुअल दिख रही थी
 

करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह की तस्वीर अब पब्लिक हो चुकी है. जेह को शुक्रवार को पैपराजी ने उनके नाना रणधीर कपूर के घर जाते हुए कैप्चर किया था. जेह अपनी पहली आउटिंग पर निकल चुके हैं. शनिवार को करीना कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव ट्रिप पर निकल गई हैं. इस दौरान नैनी जेह को पकड़े हुए नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement