Advertisement

प्रेग्नेंसी टाइम में करीना खाने लगी थीं नॉनवेज, बताया कितना बदला सबकुछ

अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की फूड क्रेविंग के बारे में बताया है. पिंकविला के मुताबिक, 'जब मैं प्रेग्नेंट नहीं होती तो मुझे वेजीटेरियन रहना पसंद है. लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद मैं मीट के लिए क्रेविंग बन गई थी और नमक, सोया और अन्य चीजों को खाने का मेरा मन करता था. वो ऐसा था जैसे मैं अलग इंसान बन गई थी.'

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • करीना कपूर खान ने किया खुलासा
  • प्रेग्नेंसी के दौरान बन गई थीं अलग इंसान
  • दो बेटों की मां हैं करीना

करीना कपूर खान अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल को लेकर चर्चा में हैं. करीना ने अब बताया है कि वह आमतौर पर वेजीटेरियन डाइट फॉलो करती हैं, हालांकि अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान वह जबरदस्त नॉन-वेज खाने लगी थीं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे के स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने जहांगीर रखा है. 

करीना ने किया खुलासा

Advertisement

अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की फूड क्रेविंग के बारे में बताया है. पिंकविला के मुताबिक, 'जब मैं प्रेग्नेंसी नहीं होती तो मुझे वेजीटेरियन रहना पसंद है. लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद मैं मीट के लिए क्रेविंग बन गई थी और नमक, सोया और अन्य चीजों को खाने का मेरा मन करता था. वो ऐसा था जैसे मैं अलग इंसान बन गई थी.'

BB OTT: शमिता शेट्टी ने किया खुलासा, मुझे है Colitis की समस्या, नहीं खा सकतीं नॉर्मल खाना

खाने से होने लगी थी सूजन

करीना ने बताया कि उन्होंने खूब खाना खाया है, यहां तक कि उनकी उंगलियां सूज गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने आंठवे महीने के बाद अपनी अंगूठियां निकाल दी थीं. मुझे अपनी वेडिंग रिंग और पेपरोनी के बीच में चुनाव करना पड़ा था, तो मैंने पेपरोनी चुना.'

Advertisement

इससे पहले करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर प्रेनेंसी बिंगो शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान क्या-क्या एक्सपीरियंस हुआ था. करीना ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें अपने स्ट्रेच मार्क्स की टेंशन हुई थी. वह पिज्जा से दूर नहीं रह पाई थीं. अपने बच्चे के बारे में सपने देखा करती थीं. हंसते-हंसते रोने लगती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement