Advertisement

दीपिका-कटरीना संग लिफ्ट में फंसीं तो क्या करेंगी? ये है करीना का जवाब

रैपिड फायर राउंड को आगे बढ़ाते हुए जब करण ने पूछा अगर करीना, दीप‍िका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ एल‍िवेटर में फंस जाती हैं तब वे क्या करेंगी. इसपर करीना कहती हैं 'मुझे लगता है मैं खुद को मार दूंगी.'

दीप‍िका पादुकोण-करीना कपूर-कटरीना कैफ  दीप‍िका पादुकोण-करीना कपूर-कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • दीप‍िका-कटरीना पर करीना ने कही थी ये बात
  • लिफ्ट में फंसने पर क्या करेंगी करीना
  • मालदीव में फैमिली वेकेशन पर एक्ट्रेस

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं. इस किताब में उन्होंने अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर बात साझा की है. करीना इसके अलावा भी कई दूसरे कारणों से भी चर्चा में रह चुकी हैं. ऐसे ही चर्चाओं में करीना का वो स्टेटमेंट भी है जिसमें उन्होंने दीप‍िका पादुकोण और कटरीना कैफ को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. 

Advertisement

2016 में कॉफी विद करण के एक एप‍िसोड में करीना, सोनम कपूर की टांग ख‍ींच रही थीं. वे करण जौहर के साथ भी फुल मस्ती करती नजर आई थीं. इस शो के रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने करीना से पूछा कि अगर वे एक एल‍िवेटर में अपने पति सैफ अली खान या एक्स-पार्टनर शाह‍िद कपूर के साथ फंस जाती हैं तो वे क्या करेंगी. इसपर करीना ने कहा 'मैं उनसे पूछूंगी कि उन्होंने रंगून में मुझे क्यों कास्ट नहीं किया. हम यहीं (एल‍िवेटर में) फिल्म शूट कर लेते.'

BB OTT: राकेश बापत की टांग खिंचाई, शमिता शेट्टी संग शादी कराने पर तुले घरवाले

दीप‍िका-कटरीना संग लिफ्ट में फंसने पर क्या करेंगी करीना  

रैपिड फायर राउंड को आगे बढ़ाते हुए जब करण ने पूछा अगर करीना, दीप‍िका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ एल‍िवेटर में फंस जाती हैं तब वे क्या करेंगी. इसपर करीना कहती हैं 'मुझे लगता है मैं खुद को मार दूंगी.' वहीं सोनम कहती हैं 'मैं तो दीवार में उड़ना पसंद करूंगी.'

Advertisement

मुंबई के होटल में हाई प्रोफाइल वैश्यावृति रैकेट का भंडाफोड़, मॉडल गिरफ्तार

फैमिली संग मालदीव में हैं करीना 

इस वक्त करीना मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. वे यहां सैफ के 51 बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए आए हुए हैं. यह उनके छोटे बेटे जेह की भी पहली फैमिली आउंट‍िंग है. पर‍िवार संग करीना ने फोटोज शेयर किया है. उन्होंने जेह को गोद में लिए तस्वीर भी साझा की है.


   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement