Advertisement

जेह नहीं जहांगीर है करीना-सैफ के छोटे बेटे का पूरा नाम, एक्ट्रेस की किताब ने खोला राज

करीना ने सोमवार शाम अपनी किताब करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च किया. इस किताब के अंत में करीना ने अपने छोटे बेटे जिन्हें वे जेह के नाम से बुलाती हैं, उन्हें जहांगीर कहा है.

करीना कपूर खान-सैफ अली खान करीना कपूर खान-सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • करीना की किताब में छोटे बेटे का नाम जहांगीर
  • नाम के अलावा बेटे का चेहरा भी दिखाया
  • रणधीर कपूर ने बताया था नाती का नाम

करीना कपूर खान की किताब प्रेग्नेंसी बाइबल एक्ट्रेस से जुड़ी कई बातों कई भावनाओं को बयां करती है. किताब में करीना के प्रेग्नेंसी फेज से लेकर उनके दोनों बेटों और हसबेंड सैफ का जिक्र है. अब करीना के किताब ने उनके छोटे बेटे के नाम से भी पर्दा हटा दिया है. 

बेटे का नाम ही नहीं चेहरा भी किया रिवील 

करीना ने सोमवार शाम अपनी किताब करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च किया. इस किताब के अंत में करीना ने अपने छोटे बेटे जिन्हें वे जेह के नाम से बुलाती हैं, उन्हें जहांगीर कहा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना की प्रेग्नेंसी बाइबल के आख‍िरी पन्नों में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी की तस्वीरें हैं. इनमें से एक तस्वीर के कैप्शन में करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर लिखा है. 

Advertisement

पति संग मालदीव वेकेशन पर निकलीं सना खान, एयरपोर्ट पर अदा की नमाज, वीडियो

नाना रणधीर कपूर ने नाती के नाम का किया था खुलासा 

किताब के आख‍िरी पन्ने में करीना ने बेटे का चेहरा भी दिखाया है. बता दें एक्ट्रेस के पिता रणधीर कपूर ने अपने छोटे नाती का नाम जेह कंफर्म किया था. उस वक्त लोगों ने जेह को जहांगीर या जेहलालुद्दीन के नाम का शॉर्ट फॉर्म बताया था. और अब एक्ट्रेस के किताब से लगता है कि लोग सही थे. जेह का पूरा नाम जहांगीर है. 

Olympic Gold Winner Neeraj Chopra: 12 साल की उम्र में था 90 किलो वजन, नीरज चोपड़ा की जर्नी को अर्जुन कपूर ने सराहा

प्रेग्नेंसी के समय सैफ संग करीना की सेक्स लाइफ 

बुक लॉन्च के वक्त करीना और करण जौहर के बीच इंस्टाग्राम लाइव पर पेरेंटहुड पर बातचीत हुई. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान हसबेंड सैफ अली खान के साथ अपनी सेक्स लाइफ के बारे में भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के समय सैफ ने सेक्स में पत्नी के कम इंटरेस्ट होने की बात को बहुत अच्छे से समझा और सपोर्ट किया. करीना ने इस बात पर जोर दिया कि प्रेग्नेंसी के समय अपने एक पुरुष को सपोर्ट‍िव होना चाह‍िए और पत्नी को खूबसूरत दिखने पर या किसी से कम आंकने की कोश‍िश नहीं करनी चाह‍िए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement