Advertisement

करीना ने अपने दौर की एक्ट्रेसेज को बताया यंग कलाकारों से ज्यादा मेहनती, बोलीं 'उम्र का क्या फर्क पड़ता है'

करीना कपूर ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि उनके दौर की एक्ट्रेसेज की उम्र पर बात करनी बंद हो जानी चाहिए. तब्बू और रानी मुखर्जी का नाम लेते हुए करीना ने कहा कि उनके साथ की एक्ट्रेसेज आज के यंग एक्टर्स से कहीं ज्यादा मेहनत करती हैं.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस साल नेटफ्लिक्स फिल्म 'जानेजां' में अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता. करीना हमेशा से इंडस्ट्री की बड़ी स्टार रहीं और ऐसे में लोग उन्हें एक खास तरह की इमेज से जोड़कर देखते थे. मगर 'जानेजां' से उन्होंने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपने एक्टिंग टैलेंट पर खींचा. 

अब एक नए इंटरव्यू में करीना ने दिल खोलकर बात करते हुए कहा कि उनके दौर के एक्टर्स, इंडस्ट्री में आए नए कलाकरों से कहीं ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब मेल एक्टर्स की बात करते हुए उनकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो एक्ट्रेसेज के साथ भी ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. 

Advertisement

'हमारे दौर की एक्ट्रेसेज हैं बेस्ट, रानी-तब्बू जैसा कोई नहीं' 
फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए करीना ने कहा, 'वो (हमारे दौर की एक्ट्रेसेज) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं, रानी हर तरीके से सिनेमेटिक हैं. वो जो भी किरदार निभाती हैं, पूरी तरह स्क्रीन पर ट्रांसफॉर्म हो जाती हैं. आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते. इस तरह तब्बू, इंडियन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. इन्हें देखते हुए कोई उम्र के बारे में नहीं सोचता. वो ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं. हम यहां एंटरटेन करने आए हैं. इसमें उम्र से क्या फर्क पड़ता है?'

'यंग एक्टर्स से ज्यादा मेहनती हैं हम लोग'
करीना ने आगे कहा कि, 'सॉरी लेकिन ये सारे एक्टर्स, नए वालों से भी अच्छा काम कर रहे हैं. हम सब बहुत जोश में आगे बढ़ रहे हैं. उम्र सिर्फ एक नंबर है और इसपर तो बात होनिभी नहीं चाहिए. आप मेल एक्टर्स की पिछली पीढ़ी से नहीं पूछते कि उनकी उम्र कितनी है, तो हमसे क्यों पूछा जा रहा है!'

Advertisement

करीना ने कहा कि मेल एक्टर्स को फिल्म की बॉक्स ऑफिस कामयाबी का क्रेडिट दे दिया जाता है. जबकि उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर, कॉमेडी ड्रामा 'गुड न्यूज' में महिला किरदार कहानी की प्रोटेगनिस्ट थी, जिसपर फोकस किया गया था. इस फिल्म में करीना ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

करीना अब हंसल मेहता की फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर फिल्म है. 2024 में उनकी दो फिल्में थिएटर्स में भी आएंगी. तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा के साथ करीना 'द क्रू' में दिखेंगी. साथ ही वो अजय देवगन के साथ 'सिंघम 3' का भी हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement