Advertisement

Kareena Kapoor को नहीं डायट की चिंता, फोटो शेयर कर बोलीं 'हेल्दी खाना है, blah blah blah...'

करीना ने अपनी एक क्लोजअप फोटो शेयर की है. वे लिखती हैं- 'साल का पहला सोमवार हेल्दी खाने के लिए था और blah blah blah...ये क्रॉसोंट हैं, बस खा लो...जो तुम्हारा दिल करे वो करो...2022 है ये इस साल का पूरा लुत्फ उठाओ.'

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • करीना ने तोड़ा नए साल का संकल्प
  • क्रॉसोंट खाते शेयर की फोटो

करीना कपूर ने फैमिली के साथ मिलकर नए साल का जोरदार स्वागत किया था. इसी के साथ उन्होंने नए साल में कुछ संकल्प भी लिए थे. पर लगता है करीना अपने न्यू ईयर रिजॉल्यूशंस पर ट‍िक नहीं पाईं. उन्होंने पॉपुलर फ्रेंच ब्रेड क्रॉसोंट खाते हुए अपनी एक मजेदार फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने अपने नए साल के रिजॉल्यूश पर थोड़ा ज्ञान भी दिया है.

Advertisement

मुंह में क्रॉसोंट लिए करीना ने अपनी एक क्लोजअप फोटो शेयर की है. वे लिखती हैं- 'साल का पहला सोमवार हेल्दी खाने के लिए था और blah blah blah...ये क्रॉसोंट हैं, बस खा लो...जो तुम्हारा दिल करे वो करो...2022 है ये इस साल का पूरा लुत्फ उठाओ.' करीना की इस तस्वीर को देख लगता भी है कि उन्हें रिजॉल्यूशंस की कोई परवाह नहीं है. वे बस जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं.

पिंक बिकिनी में समंदर में डूबी दिखीं Disha Patani, देखिये ग्लैमरस PHOTOS

प्रेग्नेंसी फेज में खूब एंजॉय किए ड‍िशेज 

करीना अपनी डायट का काफी ख्याल रखती हैं, पर कुछ खानों के लिए वे किसी की परवाह नहीं करतीं. क्रॉसोंट के अलावा केक, प‍िज्जा भी करीना के पसंदीदा डिशेज में हैं. प्रेग्नेंसी फेज के समय करीना अपनी इंस्टा स्टोरी पर फूड क्रेव‍िंग्स को लेकर पोस्ट्स शेयर करती रहती थीं. अंदाजा लगा सकते हैं उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान कितने डिशेज चखे होंगे. 

Advertisement

Vicky Kaushal ने नहीं चुराई नंबर प्लेट, जानें क्यों हुई गलतफहमी

कोरोना से हाल ही में ठीक हुईं है एक्ट्रेस 

करीना कपूर दिसंबर में कोरोना पॉज‍िट‍िव हुई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद अपसेट थीं. उन्होंने अपने दोनों बच्चों जेह और तैमूर को खूब मिस किया. कुछ समय बाद क्रिसमस से पहले करीना कोरोना निगेट‍िव हुईं. क्रिसमस पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. इसी तरह नए साल पर करीना ने फैमिली के साथ खूब मस्ती की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement