Advertisement

दोस्तों संग पार्टी में करीना कपूर का स्टनिंग लुक, मलाइका अरोड़ा भी दिखीं गॉर्जियस

करीना की गर्ल गैंग में उनकी बहन कर‍िश्मा कपूर, मल्ल‍िका भट्ट, BFF मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल है. करीना ने पार्टी नाइट की फोटो शेयर की है जिसमें वे व्हाइट शर्ट और शॉर्ट डेनिम्स पहने नजर आईं. खुले बालों में करीना का यह लुक बेहद ग्लैमरस नजर आया.

करीना और उनकी गर्ल गैंग करीना और उनकी गर्ल गैंग
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • करीना कपूर ने BFF संग की पार्टी
  • शॉर्ट्स में स्टन‍िंंग नजर आईं एक्ट्रेस
  • अमृता का दिखा पजामा पार्टी लुक

एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी गर्ल गैंग बीटाउन में बेहद पॉपुलर है. उनकी फोटोज और पार्टीज अक्सर सुर्ख‍ियों में रहती है. अब एक बार फिर करीना और उनकी इस गर्ल गैंग की फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर की खास‍ियत, सभी सेलेब्स के आउटफ‍िट्स हैं जिसमें करीना का ग्लैमरस लुक भी नजर आ रहा है. 

करीना की गर्ल गैंग में उनकी बहन कर‍िश्मा कपूर, मल्ल‍िका भट्ट, BFF मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल है. करीना ने पार्टी नाइट की फोटो शेयर की है जिसमें वे व्हाइट शर्ट और शॉर्ट डेनिम्स पहनी नजर आईं. खुले बालों में करीना का यह लुक बेहद ग्लैमरस नजर आया. वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी पार्टी की लाइमलाइट लूट ली. उनका स्टन‍िंग लुक देखने लायक है. 

Advertisement

बेटी समीशा संग नजर आईं शिल्पा शेट्टी, पैपराजी को देख दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स, Photos

पायजामा लुक में दिखीं अमृता अरोड़ा 

कर‍िश्मा कपूर ब्लू टॉप और ब्लैक पैंट्स में दिखीं तो वहीं अमृता अरोड़ा ऑल व्हाइट पायजामा लुक में नजर आईं. इस तस्वीर को साझा कर करीना ने लिखा 'My Forever Girls'. अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना अपनी इस गर्ल गैंग के कितनी क्लोज हैं. इससे पहले भी करीना और अमृता दोस्तों संग पार्टी की फोटोज साझा करती रही हैं. वे एक-दूसरे से मिलने के मौके बना भी लेती हैं और उन्हें फैंस के साथ भी शेयर करना नहीं भूलतीं. 

दोस्तों संग लद्दाख ट्रिप पर गईं सारा अली खान, वादियों में बिताए सुकून भरे पल 

मालदीव में मनाया सैफ का 51वां बर्थडे 

करीना कपूर पिछले दिनों मालदीव वेकेशन पर थीं. उनकी यह वेकेशन फैमिली ट्र‍िप थी जिसमें सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह थे. करीना ने मालदीव में सादे तरीके से सैफ का 51वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. साथ ही बेटे जेह के छह महीने पूरे होने पर करीना ने बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को स्पेशल ट्रीट भी दी.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement