Advertisement

प्रेग्नेंसी टाइम में करीना कपूर को हुई स्ट्रेच मार्क्स की चिंता, बेबो ने शेयर किया पोस्ट

मंगलवार को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर 'बेबो का प्रेग्नेंसी बिंगो' शेयर किया. इसमें उन्होंने वह सब बातें लिखी हुई हैं, जो उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस की. इस बिंगो को शेयर करते हुए करीना ने फैंस और फॉलोअर्स को अपने जवाब पर टिक करके शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'मेरी दूसरी स्टोरी बताती है कि मैं अपनी दोनों प्रेग्नेंसी में क्या-क्या महसूस कर चुकी हूं.'

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • करीना ने लिखी प्रेग्नेंसी बाइबिल
  • करीना ने बताया प्रेग्नेंसी के दिनों का हाल

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अपने दूसरे बेटे जेह के पैदा होने के बाद करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी पर किताब लिखी है. यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प बुक है. अब करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं. 

करीना ने शेयर किया बिंगो

Advertisement

मंगलवार को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर 'बेबो का प्रेग्नेंसी बिंगो' शेयर किया. इसमें उन्होंने वह सब बातें लिखी हुई हैं, जो उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस की. इस बिंगो को शेयर करते हुए करीना ने फैंस और फॉलोअर्स को अपने जवाब पर टिक करके शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'मेरी दूसरी स्टोरी बताती है कि मैं अपनी दोनों प्रेग्नेंसी में क्या-क्या महसूस कर चुकी हूं.'

योगासन करते हुए करीना कपूर ने शेयर की फोटोज, दिए परफेक्ट पोज

करीना ने प्रेग्नेंसी में की ये चीजें  

करीना के बिंगो में लिखा है, 'स्ट्रेच मार्क्स के बारे में चिंता करना', 'बेबी प्रोडक्ट्स की जबरदस्त शॉपिंग करना', 'पिज्जा से दूर नहीं रहा गया', छींकते हुए थोड़ा-सा सुसु कर दिया', 'हंसते-हंसते रोने लग गए'. इसके अलावा और भी कई चीजें बिंगो में लिखी हुई हैं. करीना के इस बिंगो को उनकी बहन करिश्मा कपूर, दोस्त अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला संग अन्य ने खेला है. 

Advertisement

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी. उनके पहले बेटे तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. इसके बाद उनके दूसरे बेटे जेह का जन्म फरवरी 21, 2021 को हुआ था. जेह के जन्म के कुछ महीनों बाद प्रेग्नेंसी बाइबिल नाम की एक किताब लॉन्च की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement