Advertisement

मंडे टेस्ट में भी अव्वल रही करीना-तब्बू की 'क्रू', 4 दिन में हुई इतनी कमाई, पहले हफ्ते ही लगेगी हाफ सेंचुरी

शुक्रवार से ही ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और तारीफों के पुल पर चलकर फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड का सफर दमदार कलेक्शन के साथ पास कर लिया. मंडे की ट्रेड रिपोर्ट्स आने लगी हैं और 'क्रू' ने एक और दिन दमदार कमाई के साथ साबित किया है कि ये लंबा चलने वाली है.

'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन 'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तीन बड़ी फीमेल स्टार्स को लेकर आई इस फीमेल लीड फिल्म की कॉमेडी जनता को जमकर एंटरटेन कर रही है. थिएटर्स में 'क्रू' की एंट्री क्रिटिक्स से मिले रिव्यू मगर ऑडियंस के दमदार वर्ड ऑफ माउथ के साथ हुई थी. 

शुक्रवार से ही ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और तारीफों के पुल पर चलकर फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड का सफर दमदार कलेक्शन के साथ पूरा किया. पहले वीकेंड में ही 32.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी 'क्रू' का असली टेस्ट मंडे को होना था. और अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि करीना-तब्बू की फिल्म ने ये बड़ा टेस्ट, बहुत दमदार नम्बर्स से पास कर लिया है. 

Advertisement

कमाई की बहार लेकर आया सोमवार
सॉलिड ट्रेलर और गानों ने फिल्म के लिए शुरू से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था. फिर भी ट्रेड अनुमानों में माना गया कि ये पहले दिन 5-6 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन करेगी. मगर ऑडियंस ने फिल्म को दिल खोलकर ऐसा प्यार दिया कि इसने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. 

अगले दो दिन भी फिल्म की कमाई में ग्रोथ जारी रही और तगड़े कलेक्शन के साथ इसका पहला वीकेंड 32.60 करोड़ रुपये लेकर आया. इस दमदार वीकेंड के बाद, कामकाजी हफ्ते की शुरुआत से फिल्म का असली टेस्ट होना था. 

ट्रेड रिपोर्ट्स आने लगी हैं और 'क्रू' ने एक और दिन दमदार कमाई के साथ साबित किया है कि ये लंबा चलने वाली है. बॉक्स ऑफिस के अनुमान कहते हैं कि चौथे दिन 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. और इसके साथ ही 4 दिन में फिल्म की कमाई 37 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच जाएगी. 55% के करीब गिरावट के साथ जिस तरह मंडे को फिल्म टिकी है, वो मेकर्स के लिए अच्छा इशारा है.

Advertisement

पहले हफ्ते लगा सकती है हाफ-सेंचुरी
4 दिन में 'क्रू' का कलेक्शन 37 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाला है. फिल्म को लेकर जनता में जैसा माहौल है, उससे ये पूरा भरोसा होता है कि मंगलवार से भी इसकी कमाई में कुछ खास गिरावट नहीं आने वाली. पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए गुरुवार तक, यानी तीन दिन में फिल्म को करीब 13 करोड़ की जरूरत पड़ेगी. 

फिल्म का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखते हुए ये काम मुश्किल नहीं नजर आ रहा. पूरा चांस है कि पहले हफ्ते में करीना, तब्बू और कृति की फिल्म इंडिया में 50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement