Advertisement

करीना-तब्बू की 'क्रू' ने किया बड़ा धमाका, पहले वीकेंड में की इन हिट्स से ज्यादा कमाई, बनाएगी ये रिकॉर्ड

पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे 'क्रू' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज किया. जहां फिल्म से 5-6 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी, वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 10.28 करोड़ की ओपनिंग कर डाली. पहले वीकेंड इसकी कमाई, इस साल की दो बड़ी बॉलीवुड हिट्स से ज्यादा रही.

'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन 'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. तीन दमदार एक्ट्रेसेज के लीड रोल वाली इस फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का सॉलिड डोज नजर आया. 'क्रू' के गाने भी आते ही छा गए और काफी पॉपुलर हुए. इन फैक्टर्स के दम पर करीना और तब्बू की फिल्म ने पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाल मचाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

'क्रू' को क्रिटिक्स से तो मिक्स रिव्यू मिले लेकिन सारी चीजों के बीच फिल्म की कॉमेडी को लगभग सभी ने अच्छा बताया. जनता ने फिल्म पर ऐसा प्यार लुटाना शुरू किया कि शुक्रवार से ही 'क्रू' के लिए दर्शकों का वर्ड ऑफ माउथ बहुत पॉजिटिव रहा. अब धमाकेदार तरीके से अपना पहला वीकेंड निकाल चुकी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करने के लिए तैयार नजर आ रही है. 

ओपनिंग वीकेंड में 'क्रू' का धमाल 
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे 'क्रू' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज किया. जहां फिल्म से 5-6 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी, वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 10.28 करोड़ की ओपनिंग कर डाली. 
शनिवार को 'क्रू' का कलेक्शन फिर से 10 करोड़ पार गया और अब तरण आदर्श के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 11.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले तीन दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में 'क्रू' ने 32.60 करोड़ का कलेक्शन कर डाला. 

Advertisement

पहले वीकेंड में इन हिट्स को छोड़ा पीछे
'क्रू' का ये कलेक्शन, 2024 में बॉलीवुड का तीसरा टॉप फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन है. करीना, तब्बू और कृति की फिल्म सिर्फ 'फाइटर' (115 करोड़) और 'शैतान' (55 करोड़) से पीछे है. लेकिन पहले वीकेंड इसकी कमाई, इस साल की दो बड़ी बॉलीवुड हिट्स से ज्यादा रही. 

यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' ने पहले वीकेंड में 25.45 करोड़ की कमाई की थी. शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए ये आंकड़ा 26.52 करोड़ था. 'क्रू' ने पहले वीकेंड के कलेक्शन में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

फीमेल लीड फिल्मों की लिस्ट में बनाएगी रिकॉर्ड 
कोविड के बाद फीमेल लीड फिल्में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. जहां अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने 300 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं 'आर्टिकल 370' भी तगड़ी हिट रही. सबसे बड़ा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में 'क्रू' ने सिर्फ 3 दिन की कमाई से जगह बना ली है. 

ये लिस्ट कुछ इस तरह है:

1. द केरल स्टोरी- 304 करोड़ 
2. गंगूबाई काठियावाड़ी- 210 करोड़ 
3. आर्टिकल 370- 109 करोड़ 
4. क्रू- 62.53 करोड़* (अभी थिएटर्स में) 
5. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- 38 करोड़ 

Advertisement

करीना, तब्बू और कृति की फिल्म जिस तरह के वर्ड ऑफ माउथ से आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि सोमवार को भी फिल्म दमदार कमाई के साथ टिकी रहेगी. दूसरे वीकेंड के बाद 'क्रू' का कलेक्शन बड़े आराम से 100 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस पार कर जाएगा. 

अगले हफ्ते अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होनी हैं. इन बड़ी फिल्मों से पहले 'क्रू' के पास 'आर्टिकल 370' को पीछे छोड़ने का पूरा चांस है. ये तीसरी सबसे बड़ी फीमेल लीड वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement