Advertisement

जब सैफ अली खान के घर स्लीप ओवर करना चाहती थीं करीना कपूर, वायरल हो रहा पुराना ऐड

यह विज्ञापन दो पार्ट्स में थे. पहले पार्ट में करीना कपूर और प्रीति जिंटा अपने पड़ोसी सैफ अली खान और फरदीन खान से पूछती हैं कि क्या वह कोका कोला की दो बोतलें उनके फ्रिज में रख सकती हैं. जब सैफ और फरदीन हां कर देते हैं तो करीना उन्हें स्वीट बॉयज बताती हैं.

करीना कपूर, सैफ अली खान करीना कपूर, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • वायरल हो रहा सैफ-करीना का विज्ञापन
  • कई फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम

सैफ अली खान और करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों के रिश्ते में आने के बाद उनको लेकर खूब चर्चा हुई थी, लेकिन रिश्ते में आने से पहले दोनों ने कई बार स्क्रीन शेयर की थी. करीना और सैफ साल 2003 में पेप्सी ब्रांड के एक विज्ञापन में भी साथ नजर आए थे. इसमें उनके साथ फरदीन खान और प्रीति जिंटा थीं. 

Advertisement

दो पार्ट में था ऐड

यह विज्ञापन दो पार्ट्स में थे. पहले पार्ट में करीना कपूर और प्रीति जिंटा अपने पड़ोसी सैफ अली खान और फरदीन खान से पूछती हैं कि क्या वह कोका कोला की दो बोतलें उनके फ्रिज में रख सकती हैं. जब सैफ और फरदीन हां कर देते हैं तो करीना उन्हें स्वीट बॉयज बताती हैं. हालांकि शाम को जब करीना और प्रीति बोतलें लेने जाती हैं तो उन्हें झटका लगता है क्योंकि बोतलें खाली होती हैं.

सैफ और फरदीन कहते हैं कि बोतले लीक हो गईं और पेप्सी फ्रिज में बह गई. हालांकि प्रीति समझ आती हैं कि दोनों झूठ बोल रहे हैं. विज्ञापन के अंत में दोनों लड़कों को हंसते हुए दिखाया जाता है. वहीं विज्ञापन के दूसरे पार्ट में करीना कपूर और प्रीति जिंटा बदला लेने का प्लान बनाती हैं. 

Advertisement

दोनों सैफ और फरदीन के घर जाकर कहती हैं कि उनके घर का फ्यूज उड़ गया है, ऐसे में उन्हें अपने घर में रात बिताने दी जाए. दोनों मान जाते हैं. इसके बाद फरदीन और सैफ को दोनों लड़कियां अपने घर की चाबी देकर कहत हैं कि उनके फ्रिज में ढेर सारी पेप्सी है, चाहे तो ले लें. 

व्हाइट स्लिट ड्रेस में छाया प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक, जानें कितनी है कीमत

जब दोनों करीना और प्रीति का फ्रिज देखने हैं तो पता चलता है कि उनसे झूठ बोला गया है और फ्रिज तो खाली है. ऐसे में करीना और प्रीति दोनों को उन्हीं के घर से बाहर कर देती हैं और कोका कोला एन्जॉय करती हैं. बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ टशन, ओमकारा और कुर्बान जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों ने 2012 में शादी की थी. अब दोनों के दो बेटे हैं. सैफ और करीना अपनी शादी में खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement