Advertisement

करीना कपूर ने करिश्मा को बताया दूसरी मां, खूबसूरत पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश

करीना और करिश्मा बॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिस्टर्स हैं. दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. करीना और करिश्मा सिबलिंग गोल्स देती हैं. करीना की गर्ल गैंग में उनकी बहन करिश्मा भी शामिल हैं. सभी साथ में हैंगआउट और पार्टी करते हैं.

करिश्मा कपूर, करीना कपूर करिश्मा कपूर, करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • करीना की जिंदगी की सबसे खास महिला हैं करिश्मा
  • करीना ने किया करिश्मा को बर्थडे विश
  • शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं ये कपूर सिस्टर्स

25 जून को करिश्मा कपूर अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बी-टाउन सेलेब्स के अलावा फैंस भी करिश्मा कपूर को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. बहन करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर करिश्मा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने करिश्मा को अपनी दूसरी मां बताया है.

करीना ने किया करिश्मा को बर्थडे विश

करीना कपूर खान ने करिश्मा संग अपनी तस्वीरों का एक मोंटाज शेयर किया है. इस वीडियो के साथ करिश्मा के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. करीना ने बताया कि बहन करिश्मा उनके लिए बेहद कीमती हैं. करीना लिखती हैं- हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जो बहादुर, स्ट्रॉन्ग और मेरे लिए सबसे कीमती महिला है.

Advertisement

एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोसायटी में झगड़ा और चेयरमैन को धमकी देने का आरोप
 

''मेरी बहन, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी दूसरी मां और हमारे घर की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन. चाइनीज खाना और भी ज्यादा लजीज लगता है जब हम साथ में बैठकर खाते हैं. जैसे मैं तुम्हें प्यार करती हूं वैसे कोई नहीं कर सकता. कभी कभी मुझे आश्चर्य होता है कि बड़ी बहन कौन है लेकिन ये ही हमारा सबसे बेस्ट पार्ट है. मेरी लोलो.''

#AskSRK आप भी हमारी तरह बेरोजगार हो गए क्या? फैन के सवाल पर शाहरुख का मजेदार जवाब
 

करीना और करिश्मा बॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिस्टर्स हैं. दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. करीना और करिश्मा सिबलिंग गोल्स देती हैं. करीना की गर्ल गैंग में उनकी बहन करिश्मा भी शामिल हैं. सभी साथ में हैंगआउट और पार्टी करते हैं. करिश्मा ने गर्ल गैंग के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी फोटो अमृता सिंह ने इंस्टा पर शेयर की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement