
बॉलीवुड के चहेते और सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान का आज बर्थडे हैं. तैमूर की पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. जिस तरह से उनके मम्मी-पापा की फैन फॉलोइंग है उसी तरह से तैमूर को भी खूब पसंद किया जाता है. स्टार किड अब 6 साल के हो गए हैं, इस मौके पर उनकी मम्मी करीना कपूर ने एक स्पेशल पोस्ट कर बेटे को विश किया.
टिम पर करीना ने लुटाया प्यार
तैमूर को प्यार से टिम नाम से बुलाया जाता है. पैपराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार दिखते हैं. आज टिम का बर्थडे हैं,ऐसे में मम्मी करीना कपूर ने भी एक स्पेशल पोस्ट कर बेटे पर अपना प्यार बरसाया. करीना ने लिखा- टिम क्या तुम इस पृथ्वी के अंत को देख सकते हो? क्योंकि मैं तुमसे उतना प्यार करती हूं. सपने देखते रहो मेरे बच्चे, डूबते सूरज का पीछा करो और ढूंढो... और हां, अपने बेड पर जम्प करते हुए, खुद का म्यूजिक बनाओ, गिटार बजाओ. और जब तुम अपना खुद का बैंड बनाओगे, तुम्हें पता है, सबसे ज्यादा तेज तुम्हारे लिए कौन चिल्लाएगा. हैप्पी बर्थडे बेटा! मेरा टिम टिम, मेरा बेटा.
फैंस ने किया विश
करीना ने तैमूर की तीन फोटोज शेयर की हैं, जिनका जिक्र उन्होंने अपने कैप्शन में अलग-अलग तरीके से किया. पहली फोटो में टिम समंदर किनारे बैठे हैं और सनसेट को देख रहे हैं. दूसरी फोटो में तैमूर अपने नाइट सूट में बेड पर मस्ती कर रहे हैं. वहीं तीसरी फोटो में स्टार किड ने हवा में गिटार बजाने जैसा पोज किया हुआ है. टिम के बर्थडे पर फैंस से लेकर करीना के करीबी और रिश्तेदार सभी अपने विशेज दे रहे हैं. सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, सबा पटौदी, वरिंदर चावला सभी ने टिम को बर्थडे विश किया.
यूजर्स ने भी टिम को जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी. एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सबसे ज्यादा फोटोग्राफ किए जाने वाले सेलेब्रिटी को. कुछ यूजर्स को तैमूर की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. कमेंट कर लोगों ने लिखा- सबसे क्यूट फोटोज हैं ये. करीना के इस पोस्ट पर हैप्पी बर्थडे टिम के कमेंट्स की भरमार लगी हुई है. मानना पड़ेगा, टिम सिर्फ 6 साल के हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. हर कोई उनकी झलक पाने के लिए बेताब ही रहता है.