Advertisement

Kareena Kapoor ने इस खास शख्स के बर्थडे पर शेयर की उनकी बचपन की फोटो, क्या आपने पहचाना?

करीना कपूर ने अपनी बड़ी बहन कर‍िश्मा के बर्थडे पर उनकी बचपन की फोटो शेयर कर पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. उन्होंने कर‍िश्मा को विश करते हुए कहा क‍ि ये फोटो उनकी फेवरेट है.

कर‍िश्मा कपूर का बचपन-करीना कपूर कर‍िश्मा कपूर का बचपन-करीना कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • आज अपना बर्थडे मना रहीं कर‍िश्मा कपूर
  • करीना ने शेयर की कर‍िश्मा के बचपन की अनसीन फोटो

बॉलीवुड में अपने अभ‍िनय और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस कर‍िश्मा कपूर आज अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे को खास कैसे बनाना है, ये उनकी बहन करीना कपूर खान अच्छी तरह जानती हैं. इस ओकेजन को देखते हुए करीना ने अपनी बड़ी बहन कर‍िश्मा की बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मद‍िन की बधाई दी है. 

Advertisement

करीना ने इंस्टाग्राम पर कर‍िश्मा की बचपन की मोनोक्रोम फोटो शेयर कर लिखा- ''हमारे पर‍िवार की शान...तुम्हारी ये फोटो मेरी फेवरेट है. आज सब बोलो, हैप्पी बर्थडे टू आवर लोलो...बेस्ट सिस्टर एवर.'' कर‍िश्मा की ये क्यूट और स्माइल‍िंग फोटो शेयर कर करीना ने कर‍िश्मा के बचपन की दिनों की याद दिला दी है. मानना पड़ेगा लोलो (कर‍िश्मा) बचपन में बेहद प्यारी थीं. इस पोस्ट पर अमृता अरोड़ा, नेहा धूप‍िया, जोया अख्तर, सबा पटौदी, दीया मिर्जा समेत फैंस ने कर‍िश्मा को विश किया है. 

किस इस वजह से टूट रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, Charu Asopa ने दिया हिंट!

कैसी है करीना-कर‍िश्मा की बॉन्ड‍िंग? 

करीना और कर‍िश्मा के बॉन्ड‍िंग की बात करें तो दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. वे सिर्फ बहनें ही नहीं बल्क‍ि बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. फैमिली पार्टीज हो या फ्रेंड्स गेट टुगेदर, दोनों बहनें हमेशा साथ पहुंचती हैं. वैसे करीना इन दिनों इंग्लैंड में पर‍िवार के साथ वेकेशन पर हैं. 

Advertisement

Aftab Shivdasani Birthday: तीन हफ्ते का प्यार, फिर शादी, दिलचस्प है आफताब शिवदासानी की लव स्टोरी

ये हैं करीना की आने वाली फिल्में 

वर्कफ्रंट पर करीना ने हाल ही में डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म की शूट‍िंग पूरी की है. एक्ट्रेस ने फिल्म के रैप अप पर, सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की थीं. इस फिल्म में करीना के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. इसके अलावा करीना, आम‍िर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी अहम हिस्सा हैं. इसमें उन्होंने आम‍िर के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया है. यह फिल्म 11 अगस्त को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement