Advertisement

Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से खुश हुई करिश्मा कपूर, गिफ्ट में दिए जूते

करिश्मा के शो में आते ही मानों शो पर अलग ही रौनक आई हो. वैसे करिश्मा कपूर शो में रौनक संग तोहफे भी लाई हैं. इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट करिश्मा कपूर पॉपुलर गानों पर डांस करते नजर आएंगे. ऐसे में करिश्मा को कंटेस्टेंट पृथ्वीराज और उनके मेंटर सुभरनील की परफॉरमेंस भा गई.

करिश्मा कपूर और पृथ्वीराज करिश्मा कपूर और पृथ्वीराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • करिश्मा कपूर बनीं सुपर डांसर की जज
  • पृथ्वीराज को गिफ्ट किए जूते
  • करिश्मा को भायी पृथ्वी की परफॉरमेंस

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में हर वीकेंड कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ कमाल और धमाल करके दिखाते हैं. शिल्पा शेट्टी के शो से बाहर होने के बाद करिश्मा कपूर ने उनकी जगह ले ली है. राज कुंद्रा के केस के चलते शिल्पा शेट्टी ने शो की शूटिंग नहीं की. ऐसे में कुछ समय के लिए करिश्मा शो की जज बनकर आई हैं. 

Advertisement

करिश्मा ने दी स्टैंडिंग ओवेशन

करिश्मा के शो में आते ही मानों शो पर अलग ही रौनक आई हो. वैसे करिश्मा कपूर शो में रौनक संग तोहफे भी लाई हैं. इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट करिश्मा कपूर पॉपुलर गानों पर डांस करते नजर आएंगे. ऐसे में करिश्मा को कंटेस्टेंट पृथ्वीराज और उनके मेंटर सुभरनील की परफॉरमेंस भा गई.

पृथ्वीराज और सुभरनील ने करिश्मा कपूर के गाने फूलों सा चेहरा तेरा पर जबरदस्त डांस किया. इसमें उन्होंने करिश्मा कपूर के बचपन से लेकर बड़े होने तक की जर्नी को दिखाया. दोनों की परफॉरमेंस सभी को इतनी शानदार लगी कि जज गीता कपूर और अनुराग बसु सहित करिश्मा कपूर ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दी. 

कपूर फैमिली संग नीतू कपूर का बर्थडे डिनर, करिश्मा-करीना-आलिया ने साथ में दिए पोज

 परफॉरमेंस देख इमोशनल हुई करिश्मा

करिश्मा ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे यह बहुत अच्छा लगा, बहुत बहुत शुक्रिया. कितना खूबसूरत ट्रिब्यूट था. मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं. सही में मुझे अचानक इमोशनल महसूस हो रहा है. पहले तो आप दोनों की एनर्जी शानदार थी. और मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं आज सुपर डांसर चैप्टर 4 में आई हूं. और मुझे यह मौका मिला आप सब के साथ डांस करने का, और आप लोगों का खूबसूरत टैलेंट देखने का. शुक्रिया इस खूबसूरत ट्रिब्यूट के लिए यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है.'

Advertisement

पृथ्वीराज को गिफ्ट किए जूते

इस दौरान करिश्मा कपूर ने बताया कि उनका पूरा परिवार पृथ्वीराज के डांस का फैन है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह पृथ्वीराज के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आई हैं. इसके बाद खुलासा किया गया कि आखिर वह गिफ्ट क्या है. करिश्मा कपूर अपने साथ जूतों का पूरा रैक लेकर आई थीं, जिसमें अलग-अलग डिजाइन के जूते थे. पृथ्वीराज को समझ नहीं आ रहा था कि कौन सा जूता उसे लेना चाहिए. इसपर करिश्मा कपूर ने उन्हें बताया कि सभी जूते उनके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement