Advertisement

करिश्मा के करियर की 2 सुपरहिट फिल्मों को जूही ने किया था रिजेक्ट, ये है वजह

जूही ने बताया क‍ि उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है और राजा हिंदुस्तानी रिजेक्ट कर दिए थे. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं. उनके रिजेक्शन के बाद कर‍िश्मा कपूर को फिल्म में लिया गया.

जूही चावला-कर‍िश्मा कपूर जूही चावला-कर‍िश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं जूही चावला ने कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं उनकी समकक्ष कर‍िश्मा कपूर भी उस समय की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार थीं. दोनों ही हीरोइन्स इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं. हाल ही में जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद कर‍िश्मा ने उन्हें रिप्लेस किया. आइए जानें कौन सी दो हिट फिल्में थी ये. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में जूही ने बताया क‍ि उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है और राजा हिंदुस्तानी रिजेक्ट कर दिए थे. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं. उनके रिजेक्शन के बाद कर‍िश्मा कपूर को फिल्म में लिया गया. और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही. 

जूही ने कहा- 'वे मेरे पास उनके साथ फिल्म करने के लिए दोबारा आए और मैं वो नहीं करना चाहती थी. ये फिल्म 'डर' के बाद की बात है. वे दिल तो पागल है फिल्म लेकर आए थे. यह फिल्म पहले मुझे ऑ‍फर की गई थी और इसके बाद राजा हिंदुस्तानी के लिए ऑफर आया. वो थोड़ा क्रूश‍ियल प्वाइंट था, वो शाहरुख खान थे. पहले मैं जब भी आमिर के साथ काम करती थी तो मैं हर बार आमिर के पीछे चली जाती थी. इसल‍िए नहीं क‍ि मुझे सलाह की जरूरत थी लेक‍िन इसल‍िए क्योंकि मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं कौन सी दिशा में जा रही हूं. बाद में जब मुझे नुकसान और तकलीफ होने लगी तो उस वक्त मेरा दुख समझने वाला कोई नहीं था. वही एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने मेरा दर्द देखा था और उन्हें पता था कि मैंने किन हालातों का सामना किया है'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

'उस वक्त मुझे याद है कि उन्होंने मुझे कुछ कहा था जिसके बाद मेरा मन शांत हुआ था. जब मैंने अपनी मां या खास चीजों को खोया तो उन्होंने मुझे काम के वक्त भी मदद की. वे हमेशा हंसाते रहते थे और बीती घटनाओं को भूलने के लिए ये सब जरूरी था'. 

आम‍िर-शाहरुख के साथ ये हैं जूही की ह‍िट फ‍िल्में 

जूही ने आमिर के साथ कई हिट फिल्में दी है. दोनों हम हैं राही प्यार के, इश्क, कयामत से कयामत तक, तुम मेरे हो, अंदाज अपना अपना फिल्मों में काम किया है. वहीं शाहरुख खान के साथ भी जूही की कई हिट फिल्में हैं. इनमें डर, येस बॉस, डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, वन टू का फोर शामिल है.  जूही अभी भी फिल्मों में सक्र‍िय हैं. वे पिछली बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आईं थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement