Advertisement

पानी में डूब रहा था हीरो, करिश्मा कपूर ने दी नई जिंदगी, 33 साल बाद एक्टर का खुलासा

‘प्रेम कैदी’ में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर हरीश कुमार से उन्हें स्वीमिंग सिखाने की जिद करती हैं. करिश्मा पूल के अंदर कूद जाती हैं और डूबने लगती हैं. एक्ट्रेस को डूबता देखकर हरीश भी पूल में कूद जाते हैं और उनकी जान बचाते हैं. पर रियल लाइफ में इसका बिल्कुल उल्टा हुआ था. 

हरीश कुमार, करिश्मा कपूर हरीश कुमार, करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बॉलीवुड डीवा करिश्मा कपूर ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ हरीश कुमार लीड रोल में थे. फिल्म में दोनों सितारों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वो पानी में डूबने लगे थे. हादसे के दौरान करिश्मा ने उनकी जान बचाई और उन्हें नई जिंदगी दी. जानते हैं कि पूरा मामला है क्या. 

Advertisement

करिश्मा ने बचाई हीरो की जान 
‘प्रेम कैदी’ में एक सीन था, जिसमें करिश्मा, हरीश से उन्हें स्वीमिंग सिखाने की जिद करती हैं. एक्ट्रेस को ब्लैक मोनोकिनी में देखने के बाद हरीश ऐसा करने से हिचकते हैं. पर करिश्मा पूल के अंदर कूद जाती हैं और डूबने लगती हैं. एक्ट्रेस को डूबता देखकर वो भी पूल में कूद जाते हैं और उनकी जान बचाते हैं. पर रियल लाइफ में इसका बिल्कुल उल्टा हुआ था. 

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में हरीश कुमार ने कहा- करिश्मा को बचाने के लिए मैं कूदा लेकिन रियलिटी में करिश्मा ने मुझे बचाया. क्योंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती थी. सच में मैं थोड़ी देर में ही डूबने लगा, डूब ही गया था और सबको लगा प्रैंक कर रहा है. फिर करिश्मा ने मुझे पकड़ा, उसको लगा की सच में मैं डूब रहा था, मैंने उनके कपड़े पकड़ लिये थे. एक्टर ने कहा कि 90 के दशक में ऐसा होता था. बता दें कि फिल्म के वक्त करिश्मा 17 साल की थीं. वहीं हरीश 16 साल के थे. 

Advertisement

हरीश ने क्यों छोड़ा शोबिज?
हरीश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर को 'हीरो नंबर 1', 'मुकदमा', 'कुली नबंर 1', 'छोटा चेतन' और 'तिरंगा' जैसी फिल्मों के लिये जाना जाता है. कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि 'मैंने शोबिज पर्सनल कारणों से छोड़ा है, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं. मुझे पीठ में बड़ी चोट लगी, जिसके कारण मुझे बिस्तर पर रहना पड़ा, जो मेरे लिए शोबिज छोड़ने का कारण भी बना.'

2018 में आखिरी बार उन्हें 'आ गया हीरो' फिल्म में देखा गया था. बीते 33 सालों में उनका वो काफी बदल चुके हैं, लेकिन उनके चेहरे की मासूमियत आज भी वैसी ही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement