Advertisement

बेटी के बाद अब बेटे कियान का जन्मदिन मना रहीं Karisma Kapoor, शेयर की क्यूट फोटो

करिश्मा कपूर के घर डबल खुशियां सेलिब्रेट की जा रही हैं. कल ही उनकी बेटी समायरा का जन्मदिन था और आज उनके बेटे कियान अपना 12वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमृता अरोड़ा और संजय कपूर ने भी उन्हें विश किया है.

कियान संग करिश्मा कपूर कियान संग करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • कल 17 साल की हुई थीं समायरा
  • कियान मना रहे अपना 12वां जन्मदिन
  • करिश्मा ने बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के लिए ये दो दिन हर साल खुशियों से भरे रहते हैं. दरअसल उनके दोनों बच्चों का जन्मदिन लगातार पड़ता है. कल यानी 11 मार्च को उनकी बेटी समायरा का जन्मदिन था और आज वे अपने बेटे कियान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वे कियान का 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने बेटे संग अपनी एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. करिश्मा के फोटो शेयर करने के बाद से फैंस कियान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement

करिश्मा ने शेयर की प्यारी तस्वीर

शेयर की गई फोटो में कियान को करिश्मा ने अपने गले से लगाया हुआ है. करिश्मा के चेहरे पर सुकून भरी हंसी है और कियान भी अपनी मां से लिपटे नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' फोटो पर सबा पटौदी, अमृता अरोड़ा और संजय कपूर समेत कई सारे फैंस ने विश किया है. इससे पहले करिश्मा ने अपनी बेटी समायरा को बर्थडे विश किया था. उन्होंने केक काटते हुए समायरा की लेटेस्ट फोटो शेयर की थी और बेटी के बर्थडे पर इमोशनल नोट लिखा था.

 

उन्होंने लिखा- 'हैपी बर्थडे टू माई बेबी गर्ल. ये फोटो पोस्ट करने की इजाजत देने के लिए आपका शुक्रिया.' करिश्मा कपूर की बेटी के जन्मदिन पर मासी करीना कपूर ने भी एक थ्रोबैक फोटो शेयक की थी और बर्थडे गर्ल को विश किया था. करिश्मा अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करती हैं जबकी प्रोफेशनल फ्रंट पर वे ज्यादा नजर नहीं आतीं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisement

17 साल की हुईं Karisma Kapoor की बेटी समायरा, मौसी करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

2003 में करिश्मा ने की थी शादी

करिश्मा ने संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. 2005 में वह बेटी समायरा के पेरेंट्स बने थे. वहीं साल 2010 में कपल को बेटा हुआ जिसका नाम कियान है. साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. करिश्मा जब इंडिया टुडे कॉन्कलेव 2018 में आई थीं तो उन्होंने मदरहुड पर बात की थी. उन्होंने कहा था- मेरा नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और जितने भी अवॉर्ड मुझे मिले हैं वो सब एक तरफ, और मेरे बच्चे एक तरफ. बच्चे दुनिया में सबसे जरूरी होते हैं.  ये ईश्वर की सबसे बड़ी दुआ है. मदरहुड ने हमें और परिपक्व किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement