
90s में हर बॉलीवुड फैन की फेवरेट रहीं रवीना टंडन अब अपनी नई वेब सीरीज के साथ तैयार हैं. उनकी पहली वेब सीरीज 'अरण्यक' को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब नई सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर के पहले फ्रेम से ही रवीना एक ऐसे किरदार में बहुत कम्फर्टेबल नजर आ रही हैं, जिसका बेसिक आईडिया उनकी रियल लाइफ से बहुत मिलता है.
'कर्मा कॉलिंग' में वो एक ऐसी एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं जो कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज कर चुकी है. उसका स्टारडम भले ढलने की कगार पर हो, मगर उसके नाम का जलवा आज भी मुंबई में जमकर चमकता है. लेकिन अब इंद्राणी कोठारी के पास्ट से निकला एक रहस्य, उनकी आज की जिंदगी को मुश्किल बनाने के लिए बाहर आ रहा है.
कौन है कर्मा?
कर्म, जिसे अंग्रेजी में कर्मा भी बोला जाता है, इतनी जल्दी इंसान का पीछा नहीं छोड़ता. और इसी फंडे पर 'कर्मा कॉलिंग' का प्लॉट टिका हुआ है. इंद्राणी (रवीना) का सामना एक ऐसी लड़की से होने जा रही है जो ट्रेलर की में कहती दिखती है कि उसे 'आंख के बदले आंख, खून के बदले खून और धोखे के बदले धोखा' चाहिए.
अमीरी और पावर के शिखर पर बैठी इंद्राणी के जीवन में, ये नई लड़की कर्मा तलवार, उसके बेटे की प्रेमिका बनकर एंट्री ले रही है. मगर ये लड़की कहां से आई है, उसका पास्ट क्या है और प्रेजेंट क्या, ये एक रहस्य है. और ये रहस्य किसी तरह इंद्राणी के पास्ट से जुड़ा हुआ है. इंद्राणी अपनी पावर और शोहरत का इस्तेमाल कर के आजतक हर मुश्किल से बाहर निकलती आई है. लेकिन इस बार उसका परिवार भी दांव पर है.
क्या वो कर्मा के आगे भी अपना कद बरकरार रख पाएगी? या फिर उसके कर्मों का हिसाब करने आई ये लड़की उसपर भारी साबित होगी? ट्रेलर में नजर आ रही कहानी इसी सवाल के साथ छोड़ती है. कर्मा तलवार के रोल में यंग एक्ट्रेस नम्रता सेठ नजर आ रही हैं जो इससे पहले 'गिल्टी माइंड्स' और 'गुड बैड गर्ल' जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. यहां देखिए 'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर:
कब आ रहा है 'कर्मा कॉलिंग'?
'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर शुरू तो एक ठंडे से वॉइस ओवर से होता है, मगर इसके प्लॉट में दिलचस्प साबित होने के लक्षण जरूर हैं. वेब सीरीज की डायरेक्टर रुचि नरेन ने इससे पहले नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' डायरेक्ट की है. और उन्होंने पहले भी काफी एक्साइटिंग काम किया है.
अब देखने वाली चीज ये है कि रुचि का नया शो 'कर्मा कॉलिंग' क्या कमाल करता है. रवीना और नम्रता अपने किरदारों को निभा तो बहुत गंभीरता से रही हैं, मगर शो की ओवरऑल कहानी में कितना दम है, ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा. 'कर्मा कॉलिंग' 26 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.