Advertisement

सैंडलवुड ड्रग केस: एक्ट्रेस संजना गलरानी को मिली बेल, कोर्ट से की गई थी यह अपील

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड में चल रहे ड्रग केस में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस संजना गलरानी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. बताया जा रहा है कि संजना को मेडिकल मदद के लिए बेल मिली है. कुछ समय पहले संजना गलरानी ने अपनी बेल की अर्जी डाली थी, जिसके बाद हाई कोर्ट से मेडिकल दिक्कत के चलते उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया है.

संजना गलरानी संजना गलरानी
नागार्जुन
  • बेंगलुरु ,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • संजना गलरानी को सैंडलवुड ड्रग केस में मिली बेल.
  • बेल में बताया गया था कि उन्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है.
  • उन्हें 8 सितम्बर को ड्रग रैकेट केस में CCB ने गिरफ्तार किया था.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड में चल रहे ड्रग केस में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस संजना गलरानी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. बताया जा रहा है कि संजना को मेडिकल मदद के लिए बेल मिली है. कुछ समय पहले संजना गलरानी ने अपनी बेल की अर्जी डाली थी, जिसके बाद हाई कोर्ट से मेडिकल दिक्कत के चलते उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

मेडिकल मदद के लिए मांगी थी बेल

संजना गलरानी की बेल में बताया गया था कि उन्हें मेडिकल हेल्प की सख्त जरूरत है. अगर उनकी सर्जरी जल्द से जल्द नहीं हुई तो उन्हें हैमरेज हो सकता है. ऐसे में कोर्ट ने सरकारी अस्पताल में संजना के जरूरी टेस्ट करवानी की अनुमति दी थी, जिसके बाद अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. 

बता दें कि संजना गलरानी को 8 सितम्बर को सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. सेंट्रल क्राइम ब्रांच यानी CCB ने ड्रग्स केस से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें संजना के साथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नियाज, रवि, शंकर, राहुल, विरेन खन्ना, लूम पेप्पर और प्रतीक शेट्टी शामिल थे. 

पिछले महीने संजना और एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की जमनत की अर्जी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इन दोनों एक्ट्रेसेज को कथित रूप से पार्टियों में ड्रग्स खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उन्हें Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act 1985 के कई सेक्शन्स के तहत चार्ज किया गया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement