Advertisement

एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा कार्तिक आर्यन-सारा अली का रोमांस! ऐसी है चर्चा

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान फिल्म लव आजकल 2 में साथ नजर आए थे. इस दौरान इनकी केमिस्ट्री कई फैंस दिल जीतने में कामयाब रही थी. वहीं अब चर्चा है कि दोबारा इस जोड़ी को एक लव स्टोरी में देखा जा सकता है.

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • दोबारा लव स्टोरी में नजर आ सकते हैं कार्तिक-सारा
  • क्या साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं कास्टिंग की प्लानिंग?
  • कार्तिक जल्द शुरू करेंगे सत्यनारायण कथा की शूटिंग

पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ काम करने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स की मानें, तो लव आजकल 2 की इस जोड़ी को जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली फिल्म में देखा जा सकता है. 

प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र की मानें, तो साजिद एक नई रोमांटिक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक और सारा को साथ में कास्ट करने की उम्मीद है. सूत्र आगे कहते हैं, यह प्रोडक्शन हाउस सारा के साथ काम करने के लिए उत्सुक है. यही वजह है उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच करने का प्लान है.

Advertisement

बहू के रोल में हिट, देवी के रोल के लिए हुईं रिजेक्ट, कहां हैं एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार?

कार्तिक करेंगे सत्यनारायण की कथा 
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने नमो पिक्चर के साथ मिलकर हाल ही में कार्तिक की नई फिल्म सत्यनारायण की कथा की घोषणा की है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसे समीर विद्वान डायरेक्ट कर रहे हैं. रोहित धवन की फिल्म का शेड्यूल पूरा करने के बाद कार्तिक इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.

 

विदेश में भी है भाभी जी...के 'विभूति मिश्रा' की पहचान, आसिफ शेख ने जताई खुशी

खूब हुई थी अफेयर की चर्चा
कार्तिक और सारा लव आजकल 2 में साथ नजर आए थे. इनकी केमिस्ट्री फैंस को खासा पसंद भी आई थी. इस दौरान कार्तिक और सारा के अफेयर की चर्चा भी काफी जोरों से चली थी. अगर दोबारा यह जोड़ी स्क्रीन पर नजर आती है, तो वाकई फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. हालांकि कास्टिंग अब भी प्रोसेस पर है, लेकिन इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement