Advertisement

किस फिल्म में काम करने का Kartik Aaryan को पछतावा? दिया गोलमोल जवाब

कार्तिक से मॉडरेटर नेहा बाथम ने सवाल किया कि उन्हें अपने करियर में कौन सी फिल्म करने का पछतावा है? कार्तिक ने इसका डिप्लोमेटिक जवाब दिया. किसी फिल्म का नाम ना लेते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा- मुझे किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • कार्तिक को किस मूवी को करने का पछतावा?
  • फिल्म धमाका में नजर आए थे कार्तिक

एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्मोग्राफी काबिल-ए-तारीफ है. वे बैक टू बैक हिट मूवीज दे रहे हैं. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहा है. कार्तिक ने फ्लॉप मूवीज की मार भी झेली है. कार्तिक ने आज तक एजेंडा 2021 कार्यक्रम में शिरकत की. जहां एक्टर ने अपने फिल्मी करियर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.

कार्तिक को है किस फिल्म को करने का मलाल?
कार्तिक से मॉडरेटर नेहा बाथम ने सवाल किया कि उन्हें अपने करियर में कौन सी फिल्म करने का पछतावा है? कार्तिक ने इसका डिप्लोमेटिक जवाब दिया. किसी फिल्म का नाम ना लेते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा- मुझे किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है. उतना कॉन्फिडेंट रहा हूं जिंदगी में. मेरे फैसले मेरे रहे हैं. किसी ने मुझपर अपना फैसला थोंपा नहीं है. कल को अगर मुझसे कोई गलती भी हुई तो मेरा फैसला है और अगर सही भी हुआ है तो वो भी मेरा ही फैसला होता है.

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Shamita Shetty पर चिल्लाए Salman Khan, बोले- लानत है, एक्ट्रेस के निकले आंसू
 

इवेंट में कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो सिंगल हैं और बॉलीवुड के मोस्ट इलिजिबल बैचलर हैं. कार्तिक से कई सारे तीखे सवाल रैपिड फायर राउंड में पूछे गए. जिसका एक्टर ने बेबाकी से जवाब दिया. कार्तिक ने बताया कि रोल के लिए बाल शेव कर सकते हैं. कार्तिक ने ये राज खोला कि उनके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी उनकी मम्मी के पास होती है. उन्हें नहीं पता कि उनका बैंक बैलैंस क्या है.

KBC: इस खेल के सबसे खराब खिलाड़ी हैं Amitabh Bachchan, खाने में दिखाते हैं नखरे
 

कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज फिल्म धमाका थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी. मूवी में उनके साथ मृणाल ठाकुर थीं. कार्तिक की ये फिल्म काफी पसंद की गई. ये मूवी देखने के बाद कार्तिक को कार्तिक 2.0 कहा गया. क्योंकि इससे पहले कार्तिक ने कभी इतना सीरियल रोल नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement