Advertisement

'आपको डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट उल्टा लगता है, हमारे PM का ट्वीट कैसा लगता है?' कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब

फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर में हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा है. फिल्म के ट्रेलर का लोगों को काफी वक्त से इंतजार था. भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक से रिपोर्टर ने एक मजेदार सवाल किया. वो सवाल पीएम मोदी से जुड़ा हुआ था, जानें क्या है वो सवाल.

 कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज
  • कियारा-तब्बू संग दिखेंगे कार्तिक

''तुम मंजुलिका कैसे हो सकती हो? डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे ही होते हैं.'' अगर आपने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर देखा है तो ये डायलॉग आपने जरूर देखा होगा. जहां कार्तिक, कियारा आडवाणी को मंजुलिका बना देख हैरान परेशान हो जाते हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

कार्तिक से पूछा गया मजेदार सवाल
भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक से रिपोर्टर ने इसी डायलॉग को लेकर मजेदार सवाल किया. रिपोर्टर ने पूछा-डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट आपको उल्टा लगता है हमारे प्राइम मिनिस्टर का ट्वीट आपको कैसा लगता है? इस सवाल पर कार्तिक के बोलने से पहले कियारा बोलीं- कार्तिक की मम्मी यहां बैठी हैं वो कह रही हैं नहीं नहीं बेटा इसका जवाब तो नहीं देना है. इसके बाद कार्तिक भी अपनी चुप्पी तोड़ते हैं और कहते हैं- नहीं बिल्कुल उल्टे नहीं लगते हैं. जिनके लगने थे वो बोल दिया उस डायलॉग में. वो वास्तव में मैंने चुड़ैलों के पैरों पर ज्यादा फोकस किया था, तुमने गलत जगह ध्यान दिया है. 

Lock Upp: 'इसलिए तुम गे हो...' Shaisha Shinde के यौन उत्पीड़न का लोग उड़ाते थे मजाक

Advertisement

कब रिलीज होगी भूल भुलैया 2
बात करें फिल्म भूल भुलैया 2 की तो, ये मूवी सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर में हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा है. फिल्म के ट्रेलर का लोगों को काफी वक्त से इंतजार था. अब जब इसे रिलीज कर दिया गया है तो लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. कार्तिक के रोल की तुलना यूजर्स अक्षय कुमार से कर रहे हैं. भूल भुलैया 2 साल 2007 में आई अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म का सीक्वल है. भूल भुलैया 2 में कॉमेडी का ट्रेलर देख ये बात तो तय है कि कॉमेडी और हॉरर का फुलऑन मैशअप होने वाला है.

Jersey Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई 'जर्सी', कमाई में भारी गिरावट

कार्तिक मूवी में पहली बार कियारा संग नजर आएंगे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी रिफ्रेशिंग लगती है. कार्तिक और कियारा का किसिंग सीन भी ट्रेलर में दिखाया गया है. कार्तिक के फैंस के लिए ये ट्रेलर किसी ट्रीट से कम नहीं है. 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही भूल भुलैया  2 के बॉक्स ऑफिस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement