Advertisement

कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 2 के इस सीन पर चली थी सेंसर की कैंची, उल्लू के बदले आया चांद!

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान डायरेक्टर अनीस बज्मी बताते हैं, मैं लखनऊ की हवेली में पूरी रात शूटिंग कर रहा था. मुरादाबाद के उस हवेली को देखकर ही आपको थोड़ा सा डर लगेगा. वो एकांत में थी. अनीस ने कहा कि इस जगह एक उल्लू ने उन्हें डराया था.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) रिलीज के बाद लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. पोस्ट कोरोना के बाद भूल भूलैया 2 को बॉलीवुड का पहला सक्सेसफुल फिल्म करार दिया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं रिलीज के पहले भी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी और मेकर्स को वाइल्ड एनिमल का हवाला देते हुए एक बेहद ही स्पूकी सीन को फिल्म से हटाने की नसीहत दी गई थी. जानते हैं कौन सा था वो सीन और उस सीन को कैसे दोबारा शूट किया गया.

Advertisement

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान डायरेक्टर अनीस बज्मी बताते हैं, मैं लखनऊ की हवेली में पूरी रात शूटिंग कर रहा था. मुरादाबाद के उस हवेली को देखकर ही आपको थोड़ा सा डर लगेगा. वो एकांत में थी. हम उसी हवेली में रात को एक हॉरर सीन शूट कर रहे थे. शूटिंग के दौरान मैंने देखा कि हवेली के ऊपर गुंबद के ऊपर उल्लू आकर बैठा हुआ था. इतना ही नहीं उल्लू ने अपने मुंह में मरा हुआ चूहा दबाया हुआ था. मैं शॉट शूट करते वक्त काफी डिस्ट्रैक्ट भी हो रहा था.

टीम के लोगों से कहा भी कि उस उल्लू को उड़ाओ. पत्थर वगैरह मार कर उसे वहां से हमने हटा दिया. फिर पंद्रह मिनट बाद वो उल्लू वापस उसी जगह आकर बैठ गया. हम पूरी रात शूटिंग करते रहे और उल्लू वहीं रहा और लगातार हमारी तरफ देख रहा था. बहुत डर भी लग रहा था कि पता नहीं क्या सिग्नल देने की कोशिश कर रहा है. फिर मैंने अपने कैमरामेन से कहा कि इसका एक क्लोजअप शॉट ले लो. हमने लेंस के सहारे उस शॉट को पूरा किया. वो शॉट बहुत गजब का था.

Advertisement

अनीस आगे कहते हैं, हमने उस शॉट को फिल्म की शुरूआत में लगाया था. वो शॉट देखकर कोई भी डर जाए. लेकिन सेंसर में दिक्कत हो गई. सेंसर बोर्ड ने इस सीन पर कहा कि इसके लिए हमें वाइल्ड लाइफ वालों से परमिशन लेकर आनी होगी क्योंकि उल्लू के दांत में मरा हुआ चूहा है. उस शॉट को आखिरकार मुझे फिल्म से निकालना पड़ा. उसे मैंने बादल में जाते हुए चांद से रिप्लेस कर दिया. बदलों में छुपते चांद से अंधेरा छा जाता है और हवेली का वाइड एंगल दिखाया जाता है. आप ही सोचें अब उल्लू को मैंने चांद से रिप्लेस कर दिया. अब सोचता हूं, तो हंसी आ जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement