Advertisement

Kartik Aaryan Marriage Plan: भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कब शादी करेंगे कार्तिक आर्यन? बताया फ्यूचर प्लान

भूल भुलैया 2 की सफलता बता रही है कि कार्तिक आर्यन कामयाबी की नई राहों पर निकल चुके हैं. कार्तिक को पता है कि उनके फैंस के बिना उनका सफर कभी पूरा नहीं हो सकता है. इसलिये उन्होंने अपने फैंस के लिये थोड़ा समय निकाला और कह दिया कि उनसे जो पूछना है पूछ लो.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • ब्रेकअप होने पर नानी के घर जायेंगे कार्तिक
  • कार्तिक ने दिया फैंस के सवालों का जवाब

इन दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 18 दिनों में करीब 157.07 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने कार्तिक को बॉलीवुड का सेल्फ मेड स्टार भी साबित कर दिया है. फैंस से मिले बेइंतिहा प्य़ार को देख कर एक्टर काफी खुश हैं. इतने ज्यादा खुश हैं कि वो ट्विटर पर वक्त निकाल कर अपने हर चाहने वाले के सवाल का जवाब दे रहे हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने दिये जवाब
भूल भुलैया 2 की सफलता बता रही है कि कार्तिक आर्यन कामयाबी की नई राहों पर निकल चुके हैं. कार्तिक को पता है कि उनके फैंस के बिना उनका सफर कभी पूरा नहीं हो सकता है. इसलिये उन्होंने अपने फैंस के लिये थोड़ा सा समय निकाला और कह दिया कि उनसे जो पूछना है पूछ लो. अब फैंस भी कहां मानने वाले थे. उन्होंने भी सवालों की लंबी-चौड़ी लिस्ट निकाल डाली. 

नानी के घर जबलपुर कब आओगे?
#AskKartik के दौरान किसी फैन ने कार्तिक से पूछ दिया कि नानी के घर जबलपुर कब आओगे. सवाल के साथ ही यूजर ने एक सैड इमोजी भी बनाई. कार्तिक ने जवाब देते हुए लिखा कि अब ब्रेकअप पर नानी के घर ही जाउंगा. मतलब कार्तिक अच्छे एक्टर तो हैं ही. साथ ही उनकी हाजिर जवाबी का भी कोई जवाब नहीं. 

Advertisement

HBD Shilpa Shetty: किचन में हुई चिकन की लड़ाई, टॉयलेट में फेंका खाना, शो की लडाइयों ने श‍िल्पा का करियर बचाया

शादी का क्या प्लान है?
कार्तिक आर्यन अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज के जरिये ना जाने कितने लड़कियों के दिलों के राजा बन बैठे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है कि आखिर कार्तिक की लाइफ की रानी कौन होगी. ट्विटर पर एक यूजर ने पूछ दिया कि शादी का क्या प्लान है मोस्ट एलिजबल बैचलर. इस पर कार्तिक कहते हैं कि एलिजबल से टेकन तो करो फिर मैरिज की बात करेंगे. एलिजबल एलिजबल में सिंगल ही रह जाउंगा. 

रणवीर सिंह-सारा अली खान ने 'नाच पंजाबन' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Varun Dhawan ने लुटाया प्यार

इतने मजेदार सवाल और जवाब सुनकर सच में मजा ही आ गया. आपको भी अपने फेवरेट एक्टर से कुछ पूछना है, तो पूछ लीजिये. वरना ऐसे मौके बार-बार कहां मिलते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement