
ग्वालियर से एक्टर बनने का सपना लेकर आए कार्तिक आर्यन को मुंबई में अब काफी लंबा वक्त हो गया है. कार्तिक मानते हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जमीन तलाश ली है. यही वजह है कि उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हैं.
कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके मुंबई स्थित घर का टूर करवाते हैं. कार्तिक मुंबई के वर्सोवा के लैविश अपार्टमेंट में रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान खुद कार्तिक ने कई बार अपने फैंस को घर की झलक दिखाई है. दरअसल उनके वीडियोज व तस्वीरों में उनका घर नजर आ ही जाता है.
'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan
सिंपल डेकॉर है कार्तिक के घर का
अगर उन तस्वीरों को गौर से देखें, तो कार्तिक ने अपने घर के डेकॉर के लिए सिंपल हाउस सेटअप ही ऑप्ट किया है. उनका बेडरूम ब्लू और सफेद रंग की दीवारों से सजा है. वहीं उसके किनारे में एक स्टडी टेबल रखी है. इस रूम में खिड़की हैं, जो न केवल बाहर के शहर का नजारा देती है, साथ ही टीवी भी इसके ऊपर रखा गया है.
यहां बनते हैं कार्तिक के ज्यादातर रील्स
वहीं बेडरूम की तुलना में कार्तिक का लीकविंग रूम कलर्स के मामले में थोड़ा सटल है. घर की दीवारें क्रीम और ब्राउन रंग से रंगी हैं. लीविंग रूम बालकॉनी से अटैच्ड है, जिसके ज्यादातर कॉर्नर का इस्तेमाल कार्तिक अपने इंस्टाग्राम रील्स व तस्वीरों के लिए करते हैं. इसका एक छोटा सा हिस्सा डाइनिंग स्पेस को डेडिकेट किया गया है.
पीजी के तौर पर रहते थे, अब है अपना
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक अपने स्ट्रगल के दिनों में इसी घर में पेईंग गेस्ट के तौर पर रहा करते थे. आगे चलकर कार्तिक ने इस घर को 1.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. यह प्रॉपर्टी राजकिरण हाउसिंग सोसायटी में है, जो यारी रोड पर है. पूरी प्रॉपर्टी 459 स्क्वेयर फीट पर है और बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर है.
धमाका को मिल रही खूब सराहना
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म धमाका रिलीज हुई है. इस फिल्म में कार्तिक एक न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आए हैं. रिलीज के बाद कार्तिक को फैंस व क्रिटिक्स की जबरदस्त सराहना मिल रही है.