Advertisement

कार्तिक आर्यन की धमाका में उनकी कोस्टार अमृता सुभाष ने किया रोचक खुलासा

वैसे कार्तिक इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं और बहुत ही जल्द ठीक होकर अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी. कार्तिक ने भुलभुलैया 2 की शूटिंग भी खत्म कर ली हैं.

अमृता सुभाष अमृता सुभाष
अमित त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन की इस साल आने वाली फिल्म धमाका का टीजर जब से आउट हुआ है कार्तिक के रोल को देखने की बेकरारी और बढ़ गई है. फिल्म में वीडियो पत्रकार बने कार्तिक का इंटेंस लुक उनकी फीमेल फैंस बहुत पसंद कर रही हैं. न्यूज चैनल की दुनिया पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ अमृता सुभाष हैं जो फिल्म में उनकी न्यूज चैनल की एक सहयोगी दिखायी गई हैं.

Advertisement

गली बॉय और बॉम्बे बेगम फेम अमृता सुभाष फिल्म धमाका में एक खास भूमिका में दिखाई देंगी. कार्तिक के साथ काम कर अमृता उनकी दीवानी हो गई हैं और कार्तिक की तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने कार्तिक के लिए एक जबरदस्त वाकया बताया कि फिल्म के टीजर के बाद उनके पास एक के बाद एक कार्तिक की फीमेल फैंस के मैसेजेस आने लगे थे जो उनके बारे में जानना चाह रही थीं. जिस पर वे कहती हैं कि" मैं कार्तिक की फीमेल फैंस देखकर स्तब्ध हूं, वो स्टारडम देखकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे गर्व है उनपर और मेरा प्यार उनके साथ सदा रहेगा." 

 

अमृता ने कहा कार्तिक के बारे में जितना बोला जाए वो कम

इतना ही नहीं फिल्म धमाका में कार्तिक के काम को लेकर अमृता कहती हैं, "वो बहुत सरल और स्वाभाविक एक्टर हैं. वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम कर के. वो अपने डायलॉग को लेकर उस पर ढेर सारा काम करते हैं जो आज के युवा एक्टर में बहुत कम देखने मिलता है. संघर्ष से लेकर एक सफल एक्टर बनने का उनका सफर वाकई काबिले तारीफ है. मैंने सुना कि कैसे वो ट्रेन से यात्रा करके ऑडिशन देने आते थे. आज उनके सारे सपने साकार हो गए हैं. जब फिल्म रिलीज के नजदीक आएगी तब मैं उनके बारे में विस्तार से बात करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि उनके बारे में जितना भी बोलूं उतना कम है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement