
एक्टर कार्तिक आर्यन की इस साल आने वाली फिल्म धमाका का टीजर जब से आउट हुआ है कार्तिक के रोल को देखने की बेकरारी और बढ़ गई है. फिल्म में वीडियो पत्रकार बने कार्तिक का इंटेंस लुक उनकी फीमेल फैंस बहुत पसंद कर रही हैं. न्यूज चैनल की दुनिया पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ अमृता सुभाष हैं जो फिल्म में उनकी न्यूज चैनल की एक सहयोगी दिखायी गई हैं.
गली बॉय और बॉम्बे बेगम फेम अमृता सुभाष फिल्म धमाका में एक खास भूमिका में दिखाई देंगी. कार्तिक के साथ काम कर अमृता उनकी दीवानी हो गई हैं और कार्तिक की तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने कार्तिक के लिए एक जबरदस्त वाकया बताया कि फिल्म के टीजर के बाद उनके पास एक के बाद एक कार्तिक की फीमेल फैंस के मैसेजेस आने लगे थे जो उनके बारे में जानना चाह रही थीं. जिस पर वे कहती हैं कि" मैं कार्तिक की फीमेल फैंस देखकर स्तब्ध हूं, वो स्टारडम देखकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे गर्व है उनपर और मेरा प्यार उनके साथ सदा रहेगा."
अमृता ने कहा कार्तिक के बारे में जितना बोला जाए वो कम
इतना ही नहीं फिल्म धमाका में कार्तिक के काम को लेकर अमृता कहती हैं, "वो बहुत सरल और स्वाभाविक एक्टर हैं. वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम कर के. वो अपने डायलॉग को लेकर उस पर ढेर सारा काम करते हैं जो आज के युवा एक्टर में बहुत कम देखने मिलता है. संघर्ष से लेकर एक सफल एक्टर बनने का उनका सफर वाकई काबिले तारीफ है. मैंने सुना कि कैसे वो ट्रेन से यात्रा करके ऑडिशन देने आते थे. आज उनके सारे सपने साकार हो गए हैं. जब फिल्म रिलीज के नजदीक आएगी तब मैं उनके बारे में विस्तार से बात करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि उनके बारे में जितना भी बोलूं उतना कम है."