Advertisement

Kartik Aaryan ने नौसेना के जवानों के साथ मनाया आजादी के 75 साल का जश्न, वीडियो में मस्ती करते आए नजर

भारत इस साल अपनी आजादी के 75 सालों का जश्न मना रहा है. जहां लोग अपने अपने तरीके से इस खास मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने नौसेना के जवानों के साथ एक दिन बिताया और खूब एन्जॉय करते दिखे.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की कामयाबी से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं. आने वाले महीनों में भी कार्तिक एक से बढ़कर एक मजेदार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस बीच अपनी बिजी जिंदगी से वक्त निकाल कर कार्तिक ने भारतीय नेवी (Indian Navy) के कुछ अफसरों के साथ दिन बिताया. 

भारत की आजादी के 75वीं सालगिरह के मौके पर कार्तिक ने ये खास जेस्चर दिखाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस बेहतरीन दिन के फोटो और वीडियो शेयर किए जिसमें वो खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपनी पोस्ट में कार्तिक ने लिखा, 'जय जवान! एक दिन नौसेना के जांबाज जवानों के साथ.'

Advertisement

खेली वीडियो गेम किया डांस 

इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने अपनी पोस्ट में जो फोटो शेयर किया उसमें वो जवानों के साथ पोज कर रहे हैं. और बैकग्राउंड में जवानों ने शान से तिरंगा झंडा लहरा रखा है. एक वीडियो क्लिप में कार्तिक कुछ सोल्जर्स के साथ वीडियो गेम भी खेलते दिख रहे हैं. उन्होंने जवानों के डांस ग्रुप के साथ थिरकने का मौका भी नहीं मिस किया और खुद तो जमकर नाचे ही, साथ में जवानों को 'भूल भुलैया 2' से अपना पॉपुलर डांस स्टेप भी सिखाते नजर आए. 

रोटी बनाने वाली मशीन से कार्तिक को हुआ प्यार 

एक वीडियो में कार्तिक एक रोटी बनाने वाली मशीन के पास खड़े हैं और उसके काम करने का तरीका देखकर हैरान हैं. वीडियो में करती कह रहे हैं, 'ये कमाल की चीज है, इसमें वैसे गोल गोल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.' नेवी की कैप लगाए हुए कार्तिक ने बंदूक के साथ पोज भी किया.

Advertisement

एक वीडियो में कार्तिक जवानों के साथ रस्सा खींच का मजा लेते भी दिख रहे हैं. वीडियो में जवानों से दोबारा चैलेंज करने की बात सुनकर कार्तिक हंसते हुए मना करते नजर आ रहे हैं. 

कार्तिक के काम की बात करें तो आजकल वो डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं और ये तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की जोरदार हिट अला वैकुंठपुरुमल्लू का हिंदी रीमेक है. इसके अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया', साजिद नाडियाडवाला की 'सत्यप्रेम की कथा' और एक थ्रिलर फिल्म भी है जिसका नाम 'फ्रेडी' है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement