Advertisement

स्लो स्टार्ट के बाद 'चंदू चैंपियन' ने पकड़ी रफ्तार, 100 करोड़ बजट वाली पहली हिट दे पाएंगे कार्तिक आर्यन?'

'चंदू चैंपियन' की ओपनिंग ने कार्तिक ही नहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स को थोड़ा परेशान जरूर किया होगा. मगर अब 'चंदू चैंपियन' को मिले बेहतरीन रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर फिल्म की कमाई पर नजर आने लगा है. अब इससे वो कमाल करने की उम्मीद बढ़ रही है, जो इस साल कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई.

चंदू चैंपियन के एक सीन में कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन के एक सीन में कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

कार्तिक आर्यन के लिए पिछला वीकेंड नर्वसनेस से भरा होगा, मगर अब वो राहत की सांस ले सकते हैं. कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले दिन इसने 5.40 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया. 

2015 से कार्तिक की फिल्मों ने कम से कम 6 करोड़ रुपये की ओपनिंग तो बॉक्स ऑफिस पर की ही है,सिर्फ एक फिल्म को छोड़कर. 2017 में उनकी फिल्म 'गेस्ट ऑफ लंदन' को 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. यानी 'चंदू चैंपियन' ने कार्तिक को पिछले करीब एक दशक में, दूसरी सबसे छोटी ओपनिंग दिलाई. 

Advertisement

'चंदू चैंपियन' की ओपनिंग ने कार्तिक ही नहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स को थोड़ा परेशान जरूर किया होगा. मगर अब 'चंदू चैंपियन' को मिले बेहतरीन रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर फिल्म की कमाई पर नजर आने लगा है. पिछले कुछ समय के हिसाब से, कर्त्गिक की फिल्म ने वीकेंड में एक सॉलिड टोटल खड़ा कर लिया है और अब इससे वो कमाल करने की उम्मीद बढ़ रही है, जो इस साल कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई. 

बड़े बजट की फिल्मों के लिए बुरा रहा है 2024
पिछले साल के मुकाबले, इस साल के पहले 6 महीनों में बॉलीवुड के खाते में ज्यादा हिट्स दर्ज होंगी. फरवरी में आई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस साल बॉलीवुड की पहली क्लियर हिट फिल्म थी. अभी जून पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन इंडस्ट्री को करीब 9 हिट्स मिल चुकी हैं. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म के अलावा इसमें कई सरप्राइजिंग मगर ऑडियंस फेवरेट नाम हैं. जैसे- आर्टिकल 370, लापता लेडीज, शैतान, क्रू, मडगांव एक्सप्रेस, श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और मुंज्या.

Advertisement

बॉलीवुड की इन सभी हिट्स में एक बात कॉमन है, ये बहुत बड़े बजट की फिल्में नहीं थीं. इन हिट्स में जहां सबसे छोटी फिल्म 'लापता लेडीज' का बजट 4-5 करोड़ रुपये के बीच था. वहीं सबसे बड़ी हिट 'शैतान' 65 करोड़ के बजट में बनी थी. 

अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बड़ी बजट की फिल्मों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 300 करोड़ से ज्यादा बताया गया था. इसके साथ ही रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का रिपोर्टेड बजट 200 करोड़ से ज्यादा था. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरीं. थिएटर्स को इन फिल्मों से लगी उम्मीद टूटने से जो शॉक लगा, उससे उबरने में एक महीना लग गया. बड़े बजट वाली फिल्मों में, जनवरी में रिलीज हुई  ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' भी शामिल है. 

इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 213 करोड़ का बिजनेस किया. लेकिन 200 करोड़ से ज्यादा बजट में बनी 'फाइटर' 359 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ कुल मिलाकर तो फायदे का सौदा रही. लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट नहीं कहा जा सकता, ये बस किसी तरह फ्लॉप होने से बच निकलने में कामयाब रही. 'चंदू चैंपियन' एक बड़ी फिल्म है और रिपोर्ट्स के हिसाब से डायरेक्टर कबीर खान का ये प्रोजेक्ट 100-120 करोड़ के बजट में स्क्रीन्स तक पहुंचा है.

Advertisement
'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कार्तिक के पास ये कमाल करने का चांस 
'चंदू चैंपियन' को क्रिटिक्स से लेकर जनता तक की धुआंधार तारीफें मिलीं, जो कमजोर ओपनिंग के बाद कार्तिक की फिल्म को पावर दे रही हैं. पिछले करीब एक-डेढ़ साल में ये ट्रेंड रहा है कि लोग पहले थिएटर्स से फिल्म की रिपोर्ट आने का इंतजार करते हैं, फिर देखने जाते हैं. इसलिए फिल्में दूसरे दिन से रफ्तार पकड़ती हैं और लगातार अच्छी कमाई करती रहती हैं. 

'चंदू चैंपियन' भी इस ट्रेंड के हिसाब से आगे बढ़ती नजर आ रही है. 11 करोड़ के कलेक्शन के साथ जहां रविवार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए बड़ा कलेक्शन लेकर आया. वहीं सोमवार को ईद की छुट्टी भी इसे बड़ा फायदा पहुंचाएगी. मंडे को अगर एक बार फिर 'चंदू चैंपियन' डबल डिजिट में कमाई करती है तो इसकी रफ्तार मजबूत हो जाएगी. 

27 जून को प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज से पहले, कार्तिक की फिल्म के पास करीब 10 दिन हैं. अगर इन 10 दिनों में 'चंदू चैंपियन' रफ्तार बनाए रखती है और इसके पास 'कल्कि 2898 AD' के आने तक 70-80 करोड़ तक कमाने का मौका होगा. 

वर्ड ऑफ माउथ अच्छा होने की वजह से ये फिल्म आगे भी चलती रहेगी और कार्तिक के पास मौका होगा कि वो इस साल बड़े बजट की पहली बॉलीवुड हिट डिलीवर करें. इस साल जहां सबसे बड़ी क्लियर हिट 65 करोड़ के बजट वाली 'शैतान' है, वहीं कार्तिक 'चंदू चैंपियन' से बॉक्स ऑफिस पर अपना कद बढ़ा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement