Advertisement

स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते दिखे 'सोनू' और 'टीटू', लंबे समय बाद साथ देखकर फैंस बोले- BFF

कार्त‍िक और सनी सिंह ने प्यार का पंचनामा 2 फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की दोस्ती काफी हिट हुई थी. इसके बाद सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से दोनों ने दूसरी बड़ी हिट दी. ऑन-स्क्रीन दोनों दोस्तों की यह दोस्ती ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी है.

कार्त‍िक आर्यन-सनी सिंह कार्त‍िक आर्यन-सनी सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • कार्त‍ि‍क आर्यन ने चखा स्ट्रीट फूड का स्वाद
  • साथ नजर आए दोस्त सनी सिंह

एक्टर कार्त‍िक आर्यन इन दिनों भूल भूलैया 2 की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. उन्हें कभी पार्टी में तो कभी किसी इवेंट में आए दिन देखा जा रहा है. इस बीच उनका एक नया वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर चर्चा में है. इस वीड‍ियो में कार्त‍िक अपने पुराने दोस्त और को-स्टार सनी सिंह के साथ जुहू में स्ट्रीट फूड का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद दोनों को सड़क किनारे यूं खाना एंजॉय करते देख फैंस बेहद खुश हैं. 

Advertisement

कार्त‍िक और सनी सिंह ने प्यार का पंचनामा 2 फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की दोस्ती काफी हिट हुई थी. इसके बाद सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से दोनों ने दूसरी बड़ी हिट दी. ऑन-स्क्रीन दोनों दोस्तों की यह दोस्ती ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी है. ऐसे में जब दोनों को एक साथ मजे में स्ट्रीट साइड फूड का लुत्फ उठाते देखा गया, तो फैंस अपनी खुशी नहीं रोक पाए. सोशल मीड‍िया पर कई लोगों ने दोनों के डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ की है. 

मालदीव में बेटी वामिका के साथ साइकिल चलाती दिखीं Anushka Sharma, अनदेखे वीडियो में कैद सुनहरी यादें

फैंस को पसंद है कार्त‍िक का डाउन टू अर्थ नेचर 

एक यूजर ने लिखा- सोनू और टीटू को साथ देखना ही सबकुछ है. दूसरे ने लिखा- उनमें कभी एटीट्यूड नहीं आया. एक यूजर ने कार्त‍िक और सनी को BFF भी बताया है. एक फैन ने कार्त‍िक की तारीफ में लिखा- कुछ भी कहो, बंदा ग्राउंडेड है और सक्सेस को सिर पर नहीं चढ़ने देता. खाने के बाद कार्त‍िक ने पैपराजी को पोज दिए और फैंस संग सेल्फी भी ली. 

Advertisement

 

पूरी हुई Kareena Kapoor के OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की BTS फोटोज, बोलीं- बेस्ट क्रू

भूल भूलैया 2 को लोगों का पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स 

कार्त‍िक की हाल‍िया रिलीज भूल भूलैया 2 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म का कलेक्शन डेली बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म में कार्त‍िक ने कियारा आडवाणी के अपोज‍िट काम किया है. उनकी केमिस्ट्री और एक्ट‍िंग दोनों को सराहना मिली है. कार्त‍िक की अपकम‍िंग फ‍िल्मों में फ्रेडी और शहजादा है. शहजादा में वे कृत‍ि सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के सेट से कार्त‍िक की कुछ फोटोज पहले ही लीक हो चुकी है. अब देखना ये है क‍ि भूल भूलैया 2 की सक्सेस को कार्त‍िक अपनी आने वाली फिल्मों में बरकरार रख पाएंगे या नहीं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement