Advertisement

Satyanarayan Ki Katha कार्तिक आर्यन लेकर आ रहे हैं 'सत्यनारायण की कथा', शेयर किया वीडियो

कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था, इससे बेहतर सहयोग के लिए मैं उम्मीद नहीं कह सकता था. मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं.'

कार्त‍िक आर्यन कार्त‍िक आर्यन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • साज‍िद नाड‍ियाडवाला संग कार्त‍िक का पहला कोलाबोरेशन
  • कार्त‍िक के हाथ से निकलीं करण जौहर-शाहरुख खान की फिल्में
  • इस साल के अंत में शुरू होगी फ‍िल्म की शूट‍िंग

दो फिल्में हाथ से निकलने के बाद अब एक्टर कार्त‍िक आर्यन ने अपनी बड़ी फिल्म का ऐलान किया है. कार्त‍िक जल्द ही साज‍िद नाड‍ियाडवाला के साथ म्यूज‍िकल सागा सत्यनारायण की कथा में नजर आने वाले हैं. प्रोड्क्शन कंपनी नाड‍ियाडवाला ग्रैंडसन और खुद कार्त‍िक आर्यन ने फिल्म के वीड‍ियो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. यह खबर कार्त‍िक के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 

Advertisement

फिल्म से कार्त‍िक के जुड़ने पर साज‍िद ने कहा ये 
  
साजिद नाडियाडवाला कहते हैं-, "सत्यनारायण की कथा' मेरे लिए एक दूरदर्शी परियोजना रही है. हम, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट में नमः पिक्चर्स, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विदवान्स और बहुत प्रतिभाशाली कार्तिक आर्यन के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. कार्तिक के साथ काम करने का यह हमारा पहला मौका होगा और वह पूरी तरह से इस परियोजना में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं."

कार्त‍िक ने एक्साइटमेंट जताई, कहा ये 

कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था, इससे बेहतर सहयोग के लिए मैं उम्मीद नहीं कह सकता था. मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं. सत्यनारायण की कथा एक म्यूज‍िकल सागा है जो नेशनल अवॉर्ड विनिंग सेल‍िब्रिटीज के एक पावरहाउस को एक साथ लाती है. समीर विदवान्स सर के साथ भी यह मेरे लिए पहली फिल्म है, जो संवेदनशील विषयों को अत्यधिक मनोरंजक बनाने का टैलेंट रखते हैं.''

Advertisement

तुम क्यों डिनर पर नहीं मिल रही? मिनीषा ने झेला कास्टिंग काउच, अनहोनी से खुद को ऐसे बचाया

कार्तिक ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कहा, "ईमानदारी से, मैं बहुत दबाव और जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं इस टीम में बिना नेशनल अवॉर्ड वाला एकमात्र सदस्य हूं."

इन फिल्मों से बाहर हुए कार्त‍िक 

बता दें कार्त‍िक आर्यन करण जौहर की फिल्म दोस्ताना और शाहरुख खान के रेड‍ चिलिज एंटरटेनमेंट के तहत बन रही गुड बाय फ्रेडी से बाहर हो गए हैं. बड़े सेलेब्स की इन दो फिल्मों से हाथ धोने के बाद, कार्त‍िक के बॉलीवुड कर‍ियर पर चर्चा जोरों पर थी. अब साज‍िद नाडियाडवाला संग कार्त‍िक के इस कोलाबोरेशन ने सभी अफवाहों पर करारा जवाब दिया है.   

फिल्म के इन मेंबर्स ने जीता है नेशनल अवॉर्ड
  
साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स और निर्देशक समीर विदवान्स ने 2019 में अपनी संबंधित फीचर फिल्में - छिछोरे (सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म) और आनंदी गोपाल (सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. सत्यनारायण की कथा के साथ समीर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. 

वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? मां से आलिया कश्यप ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

कब शुरू होगी फिल्म की शूट‍िंग?  

Advertisement

नमः पिक्चर्स से शरीन मंत्री केडिया कहते हैं,"सत्यनारायण की कथा एक अनूठी प्रेम कहानी है जो आपको प्यार की शक्ति में विश्वास दिलवाना चाहती है. कार्तिक के मासूम आकर्षण से सजी ये कहानी सभी का दिल जीत लेगी." किशोर अरोड़ा कहते हैं, "नमः में हम साजिद नाडियाडवाला जैसी क्रिएट‍िव पर्सन के साथ मिलकर इस दिलकश कहानी को दर्शकों के सामने लाकर खुश हैं. 'सत्यनारायण की कथा' इस साल के अंत में शुरू की जाएगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement