Advertisement

कार्तिक आर्यन की निकल पड़ी! 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान संग करेंगे काम, नई फिल्म का ऐलान

कार्तिक आर्यन अब डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म के हीरो होंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने नई फिल्म अनाउंस की है जिसमें ये जोड़ी पहली बार साथ काम करने जा रही है. कार्तिक के फैन्स के लिए ये अनाउनसमेंट काफी एक्साइटिंग है क्योंकि कबीर खान का रिकॉर्ड बहुत जबरदस्त है.

कार्तिक आर्यन और कबीर खान कार्तिक आर्यन और कबीर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) की जबरदस्त कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉक्स ऑफिस के दमदार स्टार बन गए हैं. इस फिल्म से न सिर्फ उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो गई है, बल्कि जनता उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का इन्तजार भी टकटकी लगाए कर रही है.

अब कार्तिक के फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक और खबर आई है. बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स में से एक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की है, जिसके हीरो कार्तिक होंगे.

Advertisement

कार्तिक और कबीर का साथ आना है खास

फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन तो होंगे ही, साथ ही डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे कबीर खान (Kabir Khan). कबीर खान ने सलमान खान के साथ दो जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं- एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan). उनकी आखिरी फिल्म 83 है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई करिश्मा नहीं किया, मगर ओटीटी पर आने के बाद से लगातार फैन्स का दिल जीत रही है.

पॉइंट ये है कि कबीर खान के पास एक ग्रैंड विजन रहता है और इस ग्रैंड विजन में अपने स्टारडम के नए दमदार लेवल के साथ कार्तिक का कॉम्बो बहुत जोरदार साबित हो सकता है. 

कैसी होगी फिल्म 

कबीर और कार्तिक की नई फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं मगर मेकर्स इसे एक मास-एंटरटेनर बता रहे हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि फिल्म में कार्तिक एक ऐसे अनोखे अवतार में नजर आएंगे कि फैन्स हैरान रह जाएंगे. फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा बढ़ाने के लिए इतनी जानकारी ही बहुत है. 

Advertisement

कार्तिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके खाते में ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर उनके दम के साथ-साथ, उनकी एक्टिंग के क्राफ्ट को भी बेहतरीन तरीके से दिखाएंगी. कार्तिक अभी कृति सेनन के साथ 'शहजादा' की शूटिंग कर रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन की तेलुगू हिट 'अला वैकुंठपुरमल्लू' (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक है.

इसके अलावा उनके पास शशांक घोष की थ्रिलर 'फ्रेडी', हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' और समीर विद्वांस की भी फिल्म है, जिसका टाइटल पहले 'सत्यनारायण की कथा' रखा गया था. जनता की नाराजगी के बाद फिल्म का टाइटल बदलने की अनाउंसमेंट सामने आई थी, मगर मेकर्स ने नया टाइटल अभी नहीं बताया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement