Advertisement

Kartik Aaryan के पेरेंट्स को पसंद आई भूल भुलैया 2, थिएटर से निकलकर की तारीफ

फिल्म को देखने के बाद कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स मनीष और माला तिवारी को पैपराजी ने घेरा. यहां दोनों से बेटे की फिल्म और परफॉरमेंस के बारे में पूछा गया. इसपर दोनों ने ही बेटे कार्तिक की खूब तारीफ की. मां माला ने कहा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म हिट होगी. उनके पिता मनीष ने भी उनकी तारीफ की. कार्तिक की बहन भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. 

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • रिलीज हुई भूल भुलैया 2
  • कार्तिक के पेरेंट्स को भायी फिल्म 
  • मां ने की तारीफ

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं. ऐसे में एक्टर के पेरेंट्स ने भी फिल्म को देखकर उनकी तारीफ की है. 19 मई को भूल भुलैया 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी. इस दौरान कार्तिक का परिवार भी इसे देखने के लिए पहुंचा था. 

Advertisement

कार्तिक के पेरेंट्स को भायी फिल्म 

फिल्म को देखने के बाद कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स मनीष और माला तिवारी को पैपराजी ने घेरा. यहां दोनों से बेटे की फिल्म और परफॉरमेंस के बारे में पूछा गया. इसपर दोनों ने ही बेटे कार्तिक की खूब तारीफ की. मां माला ने कहा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म हिट होगी. उनके पिता मनीष ने भी उनकी तारीफ की. कार्तिक की बहन भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. 

फैंस को माला और मनीष तिवारी का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सभी कार्तिक के पेरेंट्स को क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उसके पेरेंट्स यार. कितने क्यूट हैं दोनों.' दूसरे ने लिखा, 'मां-बाप के लिए तो बच्चे का सब ब्लॉकबस्टर होता है.'एक और ने लिखा, 'वह दोनों डॉक्टर हैं लेकिन जिस तरह वह बेटे कार्तिक का सपोर्ट करते हैं. अच्छा लगता है.'

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कभी हंसाती-कभी डराती है कार्तिक की भूल भुलैया, तब्बू ने किया कमाल

कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में तब्बू और कियारा आडवाणी ने काम किया है. फिल्म की कहानी राजस्थान की एक हवेली और उसमें रहने वाले परिवार के बारे में हैं, मंजुलिका नाम की भूतनी से परेशान हैं. उनकी जिंदगी में रुहान नाम के लड़के की एंट्री होती है, जो मंजुलिका से उन्हें निजाद दिलाता है. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस फिल्म को बनाया है. 

भूल भुलैया 2 का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ से हुआ है. कार्तिक आर्यन के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म शहजादा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगी. कार्तिक के पास कैप्टेन इंडिया और फ्रेडी भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement