Advertisement

Kartik Aaryan के साथ विवेक अग्निहोत्री ने ली सेल्फी, बोले- 'अपनी शर्तों पर नाम बनाने वाले दो आउटसाइडर'

बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन के साथ एक ताजा सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में दोनों की मुस्कराहट देखने लायक है. फैन्स को डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही है और वो कमेंट्स में कहने भी लगे हैं कि अब लगे हाथ दोनों को साथ में फिल्म भी कर लेनी चाहिए.

कार्तिक आर्यन और विवेक अग्निहोत्री कार्तिक आर्यन और विवेक अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के साथ नई तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की फोटोज देखकर जनता काफी एक्साइटेड है और कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि जब साथ में फोटो हो ही गई है, तो लगे हाथ दोनों साथ में फिल्म भी कर डालें. 

विवेक ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें कार्तिक वाइट टीशर्ट के ऊपर शर्ट पहने हुए हैं और विवेक ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में विवेक और कार्तिक सेल्फी के लिए स्माइल कर रहे हैं और दूसरी में दोनों साथ में विक्ट्री साइन के साथ पोज कर रहे हैं. 

Advertisement

विवेक ने की कार्तिक की तारीफ 

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए विवेक ने कैप्शन में बताया कि कार्तिक और उनमें क्या चीजें बिल्कुल सेम हैं. उनका कैप्शन था, 'ग्वालियर के दो स्मॉल टाउन, मिडल क्लास, आउटसाइडर जिन्होंने अपनी शर्तों पर नाम बनाया'. कार्तिक की तारीफ में विवेक ने अगली लाइन लिखते हुए कहा, 'अगर आप एक यंग इंडियन हैं, तो डाउन टू अर्थ, जड़ों से जुड़े और बेहद टैलेंटेड कार्तिक आर्यन से प्रेरणा लीजिए.' दोनों की ये फोटो देखने के बाद फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.

लोगों ने कहा साथ में फिल्म बनाओ 

कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि वो अब कार्तिक और विवेक को साथ में फिल्म करते देखना चाहते हैं. एक फैन ने विवेक की पोस्ट पर लिखा, 'अगली पिक्चर में कास्ट कर लो कार्तिक को!!' एक यूजर ने लिखा, 'अगली फिल्म पर इन्हें साथ काम करने की जरुरत है.' एक कमेंट में लिखा था, '2022 के सबसे कामयाब फिल्म मेकर और सबसे कामयाब फिल्म स्टार.' एक ही फ्रेम में 'ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार्स' को देखकर एक यूजर ने तो यह भी कहा कि क्या दोनों साथ में अब 'दिल्ली फाइल्स' बनाने जा रहे हैं! 

Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' की कामयाबी के बाद विवेक ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की थी जिसका टाइटल उन्होंने 'द दिल्ली फाइल्स' रखा है. अनुपम खेर के साथ विवेक की आखिरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी और 330 करोड़ रुपये के साथ अभी तक साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है.

इसके बाद कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' आती है जिसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. कार्तिक अब रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement