Advertisement

कार्तिक आर्यन ने किया मानवता को सलाम, हाथ जोड़कर मांगी लोगों के लिए दुआएं

बेबस निगाहें और मदद के लिए गुहार लगाती हुई आवाजों को मानवता आज उम्मीद की किरण दे रही है और हर कोई इस बुरे दौर में मदद के लिये खड़ा है. इसी मानवता को सलाम कर रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन. जो नतमस्तक होकर लोगों की सलामती के लिये दुआएं मांग रहे हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

कहते हैं कि वक्त कितना भी मुश्किलों से भरा क्यों न हो लेकिन अगर अपनों का साथ मिल जाए तो दर्द भी हंसने का आदी हो जाता हैं. विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लोग पल भर में अपनों का साथ छोड़कर दुनिया से रुक्सत हो रहे हैं. बेबस निगाहें और मदद के लिए गुहार लगाती हुई आवाजों को मानवता आज उम्मीद की किरण दे रही है और हर कोई इस बुरे दौर में मदद के लिये खड़ा है. इसी मानवता को सलाम कर रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन. जो हाथ जोड़कर लोगों की सलामती के लिये दुआएं मांग रहे हैं.

Advertisement

जी हां, सोशल मीडिया पर गोल्डन टेम्पल से ली गई अपनी पुरानी फोटो शेयर कर कार्तिक कोरोना काल मे दर्द झेल रहे लोगों के लिए भगवान से दुआ मांग रहे हैं. कार्तिक लिखते हैं- इस मुश्किल घड़ी में मेरा इंसानियत पर भरोसा फिर से बनने लगा है. ये देखकर दिल पिघल जाता है कि किस तरह लोग आगे आकर, छोटी-छोटी पहल के जरिये मदद कर रहे हैं. चाहें वो सोशल मीडिया पर दया भाव और करुणा दिखाना हो या जरूरतमंदों के लिए कुछ करने का पुरुषार्थ हो. मैं सभी के लिए और एक अच्छे कल के लिए भगवान से ढेर सारी प्रार्थना करता हूं ". 

 

कोरोना क्राइसिस: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू किया कैंपेन, मदद के लिए जुटाएंगे फंड

कई तरह से लोगों को कर रहे जागरुक

कुछ महीनों पहले ही कार्तिक इस महामारी से उबर चुके हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनें पोस्ट के जरिये इस बात के लिए लोगों को जागरुक करते रहते हैं कि मास्क पहनना और पर्याप्त दूरी रखना बहुत जरूरी है. पिछले ही साल कार्तिक  'कोकी पूछेगा' टॉक शो के जरिये भी काफी कोरोना योद्धा से बातें करके लोगों को जागरुक रखने की कोशिश करते नजर आए थे. अभी भी कार्तिक की यही नेक कोशिश है कि दर्द से जूझ रहे लोगों की मदद की जाए भले चाहे वो भगवान से उनके लिए दुआ ही क्यों न हो.

Advertisement

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

वर्कफ्रंट पर बड़ा झटका- 

कोरोना काल में कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ जरूर डगमगाया नजर आ रहा है. कहां उनकी फिल्में एक तरफ अच्छी खासी कमाई कर रही थीं और कहां उनकी पिछली कुछ फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उनकी फिल्म लव आज कर और पति पत्नी और वो को दर्शकों का फीका रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा उन्हें करण जौहर ने दोस्ताना 2 से भी निकाल दिया. फिलहाल एक्टर के पास अभी धमाका और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्में हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement