Advertisement

अमिताभ के बाद Kartik Aaryan ने किया KRK की बायोग्राफी को प्रमोट, फैन्स हुए कन्फ्यूज

कार्तिक आर्यन ने केआरके की बुक को लॉन्च करते हुए लिखा, "बधाई है. किताब अच्छी हो, यही उम्मीद करता हूं." इसके साथ ही एक्टर ने हंसने वाली इमोजी बनाई. वहीं, अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, "बेस्ट विशेज कमाल आर खान. और मैं साथ में हम सभी को गुडलक कहना चाहूंगा. सावधान रहें."

कार्तिक आर्यन, केआरके, अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन, केआरके, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • केआरके की बुक प्रमोट कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स
  • ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
  • कार्तिक ने किया सपोर्ट

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने कमाल आर खान (केआरके) की बायोग्राफी 'कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके' लॉन्च की थी. ट्विटर पर एक्टर ने पूरा वीडियो शेयर किया था, जिसमें केआरके के बारे में बताया गया था कि वह अबतक के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल प्रोड्यूसर, राइटर, एक्टर और फिल्म क्रिटिक हैं. अमिताभ बच्चन के बाद अब कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन ने भी केआरके की बुक ट्विटर पर लॉन्च की है. उन्हें बधाई देते हुए सावधानी बरतने की बात लिखी है. हालांकि, दोनों के इस ट्वीट से सभी फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने किया केआरके की बुक को प्रमोट
कार्तिक आर्यन ने केआरके की बुक को लॉन्च करते हुए लिखा, "बधाई है. किताब अच्छी हो, यही उम्मीद करता हूं." इसके साथ ही एक्टर ने हंसने वाली इमोजी बनाई. वहीं, अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, "बेस्ट विशेज कमाल आर खान. और मैं साथ में हम सभी को गुडलक कहना चाहूंगा. सावधान रहें." अभिषेक बच्चन ने भी हंसने वाली और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई. 

फैन्स को झटका लगा है कि आखिर सभी केआरके की बुक को इस तरह प्रमोट कपने में क्यों लगे हुए हैं. कुछ लोगों का तो यह भी पूछना रहा कि आखिर उनकी क्या 'मजबूरी' है जो इस तरह केआरके की बुक को प्रमोट करने में लगे हैं. कई लोगों ने तो इसके पीछे की वजह भी पूछ डाली. ट्विटर पर एक से बढ़कर एक कॉमेंट और मीम्स वायरल होने लगे हैं. 

Advertisement

Amitabh Bachchan पर चढ़ा Tiger Shroff का खुमार, हवा में उछलकर मारी हाई किक, फैंस बोले- एक नंबर

कमाल आर खान फिल्म 'देशद्रोही' में नजर आए थे. हाल ही में इन्होंने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है. फिल्म का पोस्टर और भी एक्टर और डायरेक्टर ने शेयर किया है. केआरके ने दावा किया है कि उनकी यह फिल्म 'बाहुबली' से भी बड़ी होगी. जल्द ही फिल्म की शूटिंग वह शुरू करेंगे. फिल्म का निर्देशन जगदीश ए शर्मा संभालेंगे. कमाल आर खान खुद इसे प्रोड्यूसर करेंगे. इस फिल्म में लीड रोल में मनोज तिवारी, ग्रेसी सिंह और जुल्फी सयद होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement