Advertisement

Freddy First Look: हाथ में बत्तीसी, टपकता खून, खतरनाक डॉक्टर बने नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, देखें लुक

फिल्म फ्रेडी का पहला लुक सामने आ गया है. इसमें कार्तिक आर्यन खतरनाक डॉक्टर बने नजर आएंगे. फ्रेडी के पोस्टर में कार्तिक आर्यन अपने हाथों में डेन्चर का एक सेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी उंगलियों में खून लगा हुआ है और उनके एक्सप्रेशन रहस्यमयी हैं. इस इंटेन्स लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भूल भुलैया 2 के साथ एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की हिट मशीन साबित हुए हैं. सभी को हॉरर-कॉमेडी मूवी से डराने और हंसाने के बाद एक बार फिर कार्तिक अपनी नई फिल्म के साथ वापस अआ रहे हैं. दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स को फिर से हैरान और इम्प्रेस करने के लिए कार्तिक आर्यन तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' का पहला पोस्टर सामने आ गया है.

Advertisement

इंटेन्स लुक में नजर आए कार्तिक 

फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन अपने हाथों में डेन्चर का एक सेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उनकी उंगलियों में खून लगा हुआ है. उनके एक्सप्रेशन रहस्यमयी हैं. कार्तिक के चेहरे से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में कुछ सस्पेंस भरा और थ्रिलिंग होने वाला है. इस पोस्टर ने फैंस के मन में 'फ्रेडी' के लिए दिलचस्पी बढ़ा दी है. 

पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला, अपॉइन्टमेंट जल्द खुलेंगी. #Freddy.' इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ढेरों कमेंट यूजर्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला के रोल में कोई और एक्टर इससे बेहतर नहीं होता. अपॉइन्टमेंट लेने का इंतजार कर रही हूं डॉक्टर.' 

फ्रेडी फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज  

Advertisement

फिल्म फ्रेडी में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस अलाया एफ काम कर रही हैं. डायरेक्टर शशांक घोष की इस फिल्म का प्रीमियर  डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक के पास एक के बाद एक बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. फ्रेडी के अलावा वो आशिकी 3, सत्यप्रेम की कथा, शहजादा और कैप्टन इंडिया में काम कर रहे हैं. कबीर खान की अपकमिंग फिल्म में भी कार्तिक काम कर रहे हैं.

अलाया एफ के बारे में बात करें तो वह पूजा बेदी की बेटी हैं. अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ सैफ अली खान और तब्बू थे. कार्तिक की तरह अलाया के पास भी कुछ बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. वो एकता कपूर की फिल्म यू-टर्न में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कुछ और प्रोजेटकट्स को लेकर बातचीत अलाया एफ कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement