Advertisement

Kartik Aaryan ने शेयर की Kriti Sanon संग तस्वीर, एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

कार्तिक आर्यन ने कृति सेनन के साथ एक कूल फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में दोनों चाइनीज खाने का मजा लेते आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर को लेकर कार्तिक ने फैंस से झूठ कहा है. फोटो में कृति और कार्तिक काले चश्मे लगाए और काली जैकेट पहने बैठे हैं और पोज कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन कार्तिक आर्यन, कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • कार्तिक ने फोटो शेयर कर बोला झूठ 
  • कृति सेनन ने दिया जवाब
  • दिल्ली में कर रहे शूटिंग

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इन दिनों दिल्ली में हैं. दोनों अपनी नई फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच कार्तिक और कृति साथ में मस्तीभरा समय भी बिता रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने कृति सेनन के साथ एक कूल फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में दोनों चाइनीज खाने का मजा लेते आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर को लेकर कार्तिक ने फैंस से झूठ कहा है. 

Advertisement

कार्तिक ने फोटो शेयर कर बोला झूठ 

फोटो में कृति और कार्तिक काले चश्मे लगाए और काली जैकेट पहने बैठे हैं और पोज कर रहे हैं. फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन लिखते हैं, ''डिस्क्लेमर: अपना और रोहित का पोस्ट डाला तो कृति ने मुझसे ये पोस्ट जबरदस्त करवाया है. #Shehzada 👑''

कार्तिक आर्यन को 'दोस्ताना 2' से निकालने के बाद करण जौहर बंद कर रहे प्रोजेक्ट?

कृति सेनन ने दिया जवाब

कार्तिक की इस बात को कृति सेनन ने झूठ बताया. उन्होंने फोटो पर कमेंट किया, ''क्या? हाहा.. तुम्हें पता है वो झूठ है. और तुम्हें पता है कि हम दोनों में सबसे बड़ा FOMO कौन है. कार्तिक FOMO आर्यन.'' कृति के इस कमेंट के जवाब में कार्तिक ने लिखा, ''FOMO तो होता है.''

कार्तिक की फोटो पर कृति का कमेंट

दिल्ली में कर रहे शूटिंग

Advertisement

फिल्म 'शहजादा' को डायरेक्टर रोहित धवन बना रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने पहले उन्हीं के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. वहीं कृति सेनन के साथ यह कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'लुका छुप्पी' में साथ काम किया था. 'शहजादा' में कार्तिक और कृति के साथ मनीषा कोइराला और परेश रावल भी नजर आएंगे.

'लव आज कल' हुई थी फ्लॉप, Sara Ali Khan बोलीं- अगर ऑडियंस को पसंद नहीं आई तो...

'शहजादा' तेलुगू फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का रीमेक है. इस फिल्म में साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन, तब्बू और पूजा हेगड़े ने काम किया था. डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने इसे बनाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement