
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. चर्चा है कि करण जौहर की फिल्म से बाहर होने के बाद शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज तले बन रही फिल्म से भी कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में इस उथल-पुथल के बावजूद कार्तिक पॉजिटिविटी से भरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है.
हाल ही में कार्तिक ने एक शर्टलेस फोटो शेयर की जिसमें वे बेड पर लेटे हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. उनका यह पोज फिल्म टाइटैनिक की एक्ट्रेस केट विंसलेट की याद दिला रहा है. कार्तिक ने भी फोटो को ध्यान में रखते हुए केट विंसलेट से अपनी तुलना कर दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कार्तिक आर्यन 1 - 0 केट विंसलेट'. साथ ही बाइसेप्स इमोजी भी शेयर की है. अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने खुद को 1 प्वाइंट क्यों दिया है.
फैंस को पसंद आई कार्तिक की फोटो
कार्तिक आर्यन का यह मजेदार पोस्ट सेलेब्स और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मनीष मल्होत्रा, जोनिता गांधी समेत अन्य सेलेब्स ने कार्तिक की फोटो पर कमेंट किया है. वहीं एक फैन ने लिखा- 'टाइटैनिक पार्ट 2', तो वहीं अन्य ने इमोटिकॉन्स के जरिए कार्तिक की तस्वीर पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिखाया है.
तीन महीने का ये स्टार किड इंस्टाग्राम पर एक्टिव, हजारों हैं फॉलोअर्स
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास इस वक्त भूल भूलैया 2, धमाका जैसी फिल्में हैं. कार्तिक करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में भी कास्ट किए गए थे. लेकिन कुछ कारणों से एक्टर फिल्म से बाहर कर दिए गए. वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्टर शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज में बन रही फिल्म फ्रैडी से भी बाहर हो गए हैं. कार्तिक ने इस मूवी के लिए मिला 2 करोड़ का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है.