Advertisement

Kartik Aaryan होंगे 'आशिकी 3' के हीरो, पहली फिल्म के आइकॉनिक गाने के साथ अनाउंस किया प्रोजेक्ट

कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की है और ये अनाउंसमेंट फैन्स को बहुत पसंद आने वाली हैं. बॉलीवुड में बनी सबसे जानदार लव स्टोरीज में गिनी जाने वाली 'आशिकी' फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट में कार्तिक हीरो होने वाले हैं. 'आशिकी 3' में कार्तिक पहली बार डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ कम करने वाले हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लोगों ने अधिकतर रोमांटिक-कॉमेडी वाले किरदारों में देखा है. लेकिन अब अपनी नई फिल्म में कार्तिक एक हार्ड कोर रोमांटिक हीरो बनने जा रहे  हैं. दिल छू जाने वाली लव स्टोरीज के लिए पॉपुलर 'आशिकी' फ्रैंचाइजी की तीसरी इन्सटॉलमेंट बनने जा रही है और इसके हीरो कार्तिक आर्यन होंगे.

ये कोई अधपकी खबर नहीं है, बल्कि कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया पर 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) की अनाउंसमेंट शेयर की है. कार्तिक ने ट्विटर पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की जिसमें 'आशिकी 3' टाइटल लिखा हुआ है. इसके बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' गाना बज रहा है. और ये तो भूलने वाली बात ही नहीं है कि ये गाना सबसे पहली 'आशिकी' (Aashiqui) फिल्म से है जो 1990 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

पहली बार अनुराग बसु के साथ काम करेंगे कार्तिक 

राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर ये लव स्टोरी बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है और इसमें कुमार सानू का गाया 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' गाना बहुत बड़ा चार्टबस्टर था. कार्तिक की 'आशिकी 3' वाली अनाउंसमेंट में गौर करने वाली एक बात ये भी है कि इसका '3' आग के एनीमेशन के साथ लिखा हुआ है. वीडियो के साथ फिल्म अनाउंस करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम... आशिकी 3. ये बहुत दिल दहला देने वाली होगी!! बसु दा (अनुराग बसु) के साथ मेरी पहली फिल्म.' 

हिट करने वाली कहानी 

फिल्म के टाइटल में आग वाला एनीमेशन और कार्तिक का 'दिल दहला देने वाली' लव स्टोरी कहना इस बात की तरफ इशारा है कि कहानी बहुत बेहतरीन होने वाली है. 'आशिकी 3' डायरेक्ट करने जा रहे अनुराग बसु वैसे भी अपनी दिल झकझोर देने वाली लव स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'साया' 'मर्डर' 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्में बनाई हैं, जिनकी लव स्टोरी में एक अनोखापन था.

Advertisement

अब कार्तिक जैसा बेहतरीन एक्टर लेकर 'आशिकी 3' में अनुराग क्या कमाल करने वाले हैं, ये सोचना ही अपने आप में मजेदार है. 'आशिकी' फ्रैंचाइजी को लव स्टोरीज के साथ साथ बेहतरीन गानों एक लिए भी जाना जाता है. जहां पहली फिल्म के गाने आज भी आइकॉनिक हैं, वहीं श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'आशिकी 2'(Aashiqui 2) में भी 'तुम ही हो' और 'तू ही ये मुझको बता दे' जैसे शानदार गाने थे.

'आशिकी 3' की अनाउंसमेंट ही अरिजीत सिंह की आवाज में होना और साथ में म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम का फिल्म से जुड़ना इस बात की गारंटी है कि कार्तिक आर्यन कुछ बेहतरीन रोमांटिक गानों में दिखने वाले हैं. 'आशिकी 3' कबसे शुरू हो रही है और कब रिलीज होगी इस बारे में कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है न ही फिल्म में कार्तिक के साथ होने वाली एक्ट्रेस का नाम अनाउंस हुआ है. मगर फैन्स के लिए फिल्म का इन्तजार करना बहुत मुश्किल होने वाला है. 

कार्तिक की बात करें तो कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके बाद कार्तिक, कियारा अडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में भी नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement