Advertisement

कार्तिक आर्यन का धमाका लुक आया सामने, निभाएंगे पत्रकार का रोल

कार्तिक ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- मिलिए अर्जुन पाठक से #Dhamaka. फोटो में वो ब्लू कलर के फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. चश्मा और लॉन्ग हेयर कार्तिक पर सूट कर रहा है. उनके आउटफिट पर  TRTV का बैज लगा है. और शर्ट पर लाल धब्बे लगे हुए हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन नए प्रोजेक्ट धमाका में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कार्तिक के कैरेक्टर का नाम अर्जुन पाठक है. फिल्म में वो पत्रकार के रोल में हैं. मूवी 2021 में रिलीज होगी. राम माधवानी ने इसे डायरेक्ट किया है. 

मिलिए अर्जुन पाठक से
कार्तिक ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- मिलिए अर्जुन पाठक से #Dhamaka. फोटो में वो ब्लू कलर के फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. चश्मा और लॉन्ग हेयर कार्तिक पर सूट कर रहा है. उनके आउटफिट पर  TRTV का बैज लगा है. और शर्ट पर लाल धब्बे लगे हुए हैं.
 
देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement


बता दें कि 12 दिसंबर को कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग शूरू की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने लिखा था- शुरू करें धमाका लेकर प्रभु का नाम. धमाका की बात करें तो फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है. रोनी स्क्रूवाला की  RSVP और राम माधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 
 
प्रोफेशनल फ्रंट पर, पिछली बार कार्त‍िक को फिल्म पत‍ि, पत्नी और वो में देखा गया था. इसमें कार्त‍िक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में थीं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मूवी में कार्तिक के किरदार का नाम चिंटू त्यागी था, जो शादीशुदा होते हुए किसी और लड़की के प्यार में पड़ जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement